आईपीएल का ये सीज़न कई खिलाड़ियों के बगैर शुरू होगा. चोट के कारण कई भारतीय सहित विदेशी खिलाड़ी भी इस साल आईपीएल में खेलते नहीं नज़र आएंगे.
केएल राहुल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका तब लगा जब ओपनर केएल राहुल पूरे सीज़न के लिए बाहर हो गए. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. अब उन्हें कुछ दिनों बाद लंदन में कंधे की सर्जरी करानी है. (Image Source: BCCI)
विराट कोहली : तीसरा और बड़ा नाम है विराट कोहली का. कुछ मैच में उनका न खेलना तभी लगभग तय हो गया था, जब वो धर्मशाला टेस्ट में कंधे की चोट की वजह से नहीं खेले. विराट ने कहा था कि फिजियो ने कुछ सप्ताह आराम की सलाह दी है. ऐसे में उनका शुरुआती मैच न खेलना तय था. (Image Source: BCCI)
एबी डी विलियर्स: आईपीएल 2017 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक और बड़ा झटका लगा. विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से कप्तान नियुक्त किए गए डीविलियर्स भी टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल हो गए. एबीडी को दक्षिण अफ्रीका की घरेलू वनडे टूर्नामेंट मोमेंटम कप के फाइनल में टाइटन्स की तरफ से हिस्सा लेना था, लेकिन पीठ की चोट के कारण वो इस मैच से बाहर हो गए हैं. हालांकि डीविलियर्स के आईपीएल में खेलन...
क्विंटन डी कॉक: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक आईपीएल के 10वें सीज़न से बाहर होने पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. डी कॉक को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी. तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुए स्कैन में चोट की पुष्टि हुई. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार, क्विंटन को ठीक होने के लिए कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा और इसी वजह से बोर्ड न...
जेपी ड्युमिनी: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेपी ड्यूमिनी भी आईपीएल-10 का हिस्सा नहीं होंगे. वो व्यक्तिगत कारणों से अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए नहीं खेलेंगे. ड्यूमिनी ने 2015 में खेले गए आईपीएल में दिल्ली की टीम की कमान संभाली थी. वो 2014 से ही टीम के साथ बने हुए हैं. (Image Source: BCCI)
रवींद्र जडेजा: जडेजा टूर्नामेंट से बाहर नहीं हैं और वो ज़्यादातर मैच खेलेंगे, लेकिन उन्हें तरोताजा होने के लिए कुछ समय दिया जा सकता है और इस दौरान उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी शुरुआती कुछ मैच उनके बिना खेलेंगी. घरेलू सत्र के दौरान जडेजा ने 717.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 71 विकेट झटके थे. (Image Source: BCCI)
डेरेन ब्रावो: कैरेबियाई खिलाड़ी डेरेन ब्रावो नेट अभ्यास के दौरान एक उछलती गेंद से चोटिल हो गए. ब्रावो को अंकित राजपूत की गेंद दाहिने हाथ पर लगी और वह दर्द से कराहते देखे गए. (Image Source: PTI)
रविचंद्रन अश्विन: टीम इंडिया के लंबे घरेलू सीज़न के बाद रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 10 से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया. अश्विन को स्पोर्ट्स हर्निया है. धर्मशाला टेस्ट के बाद उन्होंने स्कैन करवाए जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में न खेलने की पुष्टि की. इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर से इस सीज़न में सभी 13 घरेलू टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन पर गेंदबाजी का काफी भार रहा और उन्होंने करीब 750 ओवर गेंदबाज...
उमेश यादव: कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव आईपीएल से पूरी तरह बाहर नहीं हैं लेकिन वो शुरुआति कुछ मैच नहीं खेलेंगे. व्यस्त और थकाऊ घरेलू सत्र के बाद उन्हें आराम की ज़रूरत है. उमेश, रोहित और जडेजा का भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के लिए भी चुना जाना तय है. ऐसे में बोर्ड उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. तेज गेंदबाज उमेश का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहतर रहा है और उन्होंन...
डेल स्टेन: आईपीएल-10 शुरू होने से पहले गुजरात लायंस को करारा झटका लग गया है. दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल 10से अपना नाम वापस ले लिया. ऐसा उन्होंने चोट के चलते किया. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट मैच खेलते हुए उनके कंधे में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें मैदान से 6 महीने तक बाहर रहने की सलाह दी गई थी हालांकि दिसंबर में स्टेन ने ये कह दिया था कि...
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |