भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में कभी काम का दबाव, कभी पारिवारिक दबाव तो कभी नींद न पूरी होना ऐसी ही कुछ वजहों के चलते अक्सर आपके सिर में दर्द रहता होगा, और अगर आप इस सिर दर्द को हल्के में ले रहे हैं तो ये आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि ये माइग्रेन का दर्द भी हो सकता है। (सभी तस्वीरें Getty Images से)
क्या है माइग्रेन का दर्द : माइग्रेन का दर्द दरअसल सिर के आधे हिस्से में होता है। इसमें आपको रह रहकर सिर में दर्द होगा, ये दर्द आपको कुछ घंटों के लिए भी हो सकता है तो कुछ दिन के लिए भी। लेकिन अगर आपने इस दर्द को हल्के में लिया तो इसकी वजह से आपको ब्रेन हेमरेज भी हो सकता है या लकवा भी मार सकता है।
एलर्जी के कारण भी माइग्रेन हो सकता है और अलग-अलग लोगों में एलर्जी के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। कुछ लोगों के लिए खाने-पीने की चीजें भी एलर्जी का कारण बन जाती हैं। कुछ लोगों को दूध और उससे बनी चीजें खाने से एलर्जी होती है तो कुछ के लिए साग-सब्जी एलर्जी का कारण हो सकती है। किसी को धूल से एलर्जी होती है तो किसी को धुएं से। इसलिए अगर आपको पता हो कि आपको किन चीजों से एलर्जी है तो उनसे बच कर रहें।
माइग्रेन की अचूक दवा है योग और ध्यान। अगर योग नहीं कर सकते हैं तो व्यायाम करें। इससे आपका तनाव कम होगा। और तनाव कम होने से आपका डिप्रेशन दूर होगा। लेकिन ध्यान रहे आप जिस जगह पर योग कर रहे हैं वो प्रकाश से चकाचौंध वाली, तेज धूप, तेज गंध वाली नहीं होना चाहिए। साथ ही साथ माइग्रेन वाले रोगियों को अच्छी नींद लेना चाहिए।
चाणक्य नीति के अनुसार, इन 3 तरह के लोगों पर कभी न करें भरोसा, मिल सकता है धोखा
नाम, नमक व निशान की शपथ के साथ 293 रंगरूट सेना में हुए शामिल, बोले-हर हाल में करेंगे देश की रक्षा
हरियाणा: कछुए चोरी कर ले जा रही महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, देखें Photos
Jagannath Rath Yatra 2022: 7 लाख श्रद्धालु पहुंचे पुरी, देखिये रथ यात्रा की मनमोहक और खूबसूरत तस्वीरें