राजस्थान के इस कस्बे में आए दिन विचित्र बच्चों का जन्म हो रहा है. अब तक ऐसे अजीब बच्चों की पैदाइश के दो दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार को भी यहां एक ऐसे ही विचित्र बच्चे का जन्म हुआ. पिछले दस दिन के भीतर यह दूसरा मामला है जब ऐसे बच्चे ने इस कस्बे में जन्म लिया है. बता दें कि यह वो इलाका है जहां ऐसे बच्चों के जन्म को लेकर अब लोग डरे सहमे रहने लगे हैं. गर्भवति महिला और उसके परिजनों को यह डर सताने लगा है कि कहीं कोख में पल रहा उनका बच्चा भी ऐसा विचित्र तो नही होगा? अगली स्लाइड में पढ़ें, दस दिन पहले क्या हुआ था?
राजस्थान के जालोर जिले के एक सामुदायिक केंद्र पर मंगलवार को भारी भीड़ जमा हो गई. दरअसल, जसवंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. हर कोई उसे देखकर हैरान था कि इस तरह का भी बच्चा हो सकता है. लोगों में वह कुछ ही देर में चर्चा का विषय बन गया, लेकिन डॉक्टर ने गर्भ में पल रहे इस बच्चे को लेकर एक अहम जानकारी दी. अगली स्लाइडों में पढ़ें क्या है पूरा मामला?
हाईरिस्क प्रेग्नेंसी होने पर भी डॉ. भाटी ने महिला का प्रसव करवाया. डॉ. एस. एस. भाटी ने बताया कि शिशु के सिर के आगे व पीछे दोनों तरफ आंख, नाक और कान थे. उन्होंने बताया कि इस तरह के विचित्र शिशु का जन्म फोलिक एसिड की कमी के कारण होता है. वहीं ऐसे बच्चे जिंदा नहीं रह सकते. इस बच्चे की भी मौत गर्भ में ही हो चुकी थी.
जलवायु परिवर्तन के नतीजे खतरे में डाल रहे हैं पेड़ों का जीवन
ऐश्वर्या-अभिषेक से कैटरीना-विक्की कौशल तक करण जौहर के बर्थडे पर पहुंचे ये कपल्स , देखिए PHOTOS
Sidharth Shukla को याद कर बोलीं Rashmi Desai, हम कनेक्टेड थे पर जब तक मैं पत्थर दिल बन चुकी थी; क्योंकि..
करण जौहर की पार्टी में पहुंचे Ex लवर्स, List में 10 सेलेब्स का है नाम