आज पूरा देश 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के जश्न में डूबा हुआ है. इस दौरान परंपरा के तहत भारत के सैन्य कौशल, सांस्कृतिक विविधता और नारी शक्ति का प्रदर्शन कर्तव्य पथ पर किया गया. कर्तव्य पथ पर हजारों की संख्या में गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) देखने के लिए लोग जुटे. इस साल मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (Abdel Fattah El-Sisi) गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं. आइए देखते हैं गणतंत्र दिवस की शानदार तस्वीरें...
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस परेड में महिला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी की सलामी ली. परंपरा के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ. पहली बार, 21 तोपों की सलामी 105 मिमी की भारतीय फील्ड गन से दी गई. (फोटो DD News)
परेड से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ कर्तव्य पथ के लिए रवाना हुई थीं. परेड के समापन के बाद वह मिस्त्र के राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं. (फोटो DD News)
बता दें कि राष्ट्रगान के साथ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड का समापन हुआ. परेड खत्म होने के बाद पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर चलते नजर आए. उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. बता दें कि वह लहरिया पगड़ी पहने हुए थे. (फोटो ANI)
फ्लाई पास्ट में राफेल, मिग-29, एसयू-30, सुखोई-30 एमकेआई जगुआर, सी-130, सी-17, डोर्नियर, डकोटा, एलसीएच प्रचंड, अपाचे, सारंग और एईडब्ल्यूएंडसी जैसे पुराने और आधुनिक विमानों और हेलीकॉप्टरों ने कर्तव्य पथ के ऊपर, बाज, प्रचंड, तिरंगा, तंगैल, वजरंग, गरुड़, भीम, अमृत और त्रिशूल सहित विभिन्न रूपों को प्रदर्शित करते हुए आसमान में गर्जना की. (फोटो DD News)
भारतीय वायु सेना की टुकड़ी की झांकी शानदार थी. इस झांकी में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके- II, एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट नेत्रा, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड' और सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्रदर्शित हुए. झांकी में लेजर डेजिग्नेशन तकनीक और विशेषज्ञ हथियारों के साथ लड़ाकू गियर में गरुड़ की एक टीम भी दिखाई दी. (फोटो DD News)
मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट, पंजाब रेजीमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंट, डोगरा रेजीमेंट, बिहार रेजीमेंट और गोरखा ब्रिगेड सहित सेना की कुल छह टुकड़ियों ने सलामी दी. (फोटो ANI)
आकाश मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली भारत की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक है. आकाश-एनजी यानी आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण भी हो चुका है. फिलहाल भारत में आकाश के तीन वेरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश एमके- इसकी रेंज 30KM है. दूसरा आकाश एमके.2 - इसकी रेंज 40KM है. इनकी गति 2.5 मैक यानी 3087 किलोमीटर प्रतिघंटा है. झांकी में इसे भी शामिल किया गया था. (फोटो DD News)
भारतीय सेना के पास साल 2004 से अर्जुन युद्धक टैंक है. देश में इन 120 मिलीमीटर बैरल वाले टैंकों की संख्या 141 है. यह देश की सेना का मुख्य युद्धक टैंक है. बता दें कि अर्जुन टैंक की रेंज 450 किलोमीटर है. इसका भी दम कर्तव्य पथ पर देखने को मिला है. (फोटो DD News)