भुवनेश्वर (ओडिशा). ओडिशा (Odisha) के बेरहामपुर (BerhamPur)जिले के पल्लीगुमुला गांव में जेसीबी के अंदर से दो विशालकाय अजगरों को बचाया गया. दोनों अजगर एक बड़े पाइप के अंदर रिजरवायर साइट पर सौंदर्यीकरण के काम के दौरान पाए गए थे.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार 7 फीट लंबे अजगर को पहले बचाया गया जबकि 11 फीट लंबे जेसीबी के अंदर शरण ली गई. अधिकारियों ने कहा कि 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों अजगर को जंगल में छोड़ा गया.
सांप बचाव दल की एक टीम के मेंबर स्वाधीन कुमार साहू को रविवार रात 9 बजे के आसपास फोन आया और वह रात को लगभग 9:30 बजे मौके पर पहुंचे.
साहू ने कहा कि उनकी टीम एक अजगर को आसानी से बचा लिया जो जेसीबी मशीन के ऊपर था, लेकिन एक और 11 फीट लंबे अजगर को बचाने के लिए चार घंटे से अधिक समय लगा.
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?