Home / Photo Gallery / nation /african swine fever process to kill pigs begins in wayanad read details here grv

अफ्रीकी स्वाइन बुखार: फ्लू से रोकथाम के लिए वायनाड में सुअरों को मारने की प्रक्रिया शुरू

African swine fever, African swine fever News: केरल के वायनाड (Wayanad News) जिले में अफ्रीकी स्वाइन बुखार को फैलने से रोकने के लिए सुअरों को मारने की प्रक्रिया रविवार को शुरू कर दी गई. हालांकि, सरकार के फैसले से प्रभावित कुछ किसानों ने इसका विरोध किया है. जिले में हाल ही में अफ्रीकी स्वाइन बुखार के कुछ मामले सामने आए हैं. मानंतवाड़ी की उप कलेक्टर ने कहा कि किसान भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु अनुसंधान संस्थान से मिली जांच रिपोर्ट दिखाने पर सुअरों को मारने की प्रक्रिया में सहयोग करने को राज़ी हो गए.

01

मानंतवाड़ी के एक फार्म से बीमारी के दो मामले मिले थे जिनके नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे.

02

उप कलेक्टर ने कहा कि प्रभावित एक किसान के पास 360 सुअर थे और उन्हें बताया गया है कि बीमारी को अन्य इलाकों या फार्म में फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के मुताबिक, सुअरों को मारा जा रहा है और वह इस प्रक्रिया में सहयोग करने को लेकर सहमत हो गए हैं.

03

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित किसानों को हर्जाना देने की प्रक्रिया को तेज़ किया जाएगा.

04

अधिकारी ने कहा कि वायनाड जिले के मानंतवाड़ी इलाके के दो फार्म में सुअर अफ्रीकी स्वाइन बुखार से संक्रमित पाए गए थे और एक फार्म के सभी पशुओं की इस बुखार से मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि अन्य फार्म में रविवार को पशुओं को मारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यह एक हफ्ते में पूरी हो जाएगी.

05

एक प्रभावित किसान ने टीवी चैनल से कहा कि वह नहीं मानते हैं कि उनके फार्म के पशु स्वाइन से संक्रमित थे और सरकार को सुअरों को मारने पर फैसला करने के लिए कुछ दिन इंतजार करना चाहिए.

06

केरल की पशुपालन मंत्री जे. सी. रानी ने राज्य में इस बीमारी के मामले मिलने की शुक्रवार को पुष्टि की थी और सुअर फार्म को निर्देश दिया था कि वे स्वाइन बुखार कार्रवाई योजना के तहत जैव सुरक्षा और अपशिष्ट निपटान तंत्र को सख्ती से लागू करें. खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के अनुसार, अफ्रीकी स्वाइन बुखार सुअरों की एक अत्यधिक संक्रामक और घातक संक्रामक बीमारी है.

  • 06

    अफ्रीकी स्वाइन बुखार: फ्लू से रोकथाम के लिए वायनाड में सुअरों को मारने की प्रक्रिया शुरू

    मानंतवाड़ी के एक फार्म से बीमारी के दो मामले मिले थे जिनके नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे.

    MORE
    GALLERIES