Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...

Budget 2023 Memes- देशवासियों के सामने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट (Budget 2023-24) पेश कर दिया है. हर साल की तरह इस बजट को लेकर भी लोगों की काफी उम्मीदें थीं. बजट पेश होने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने दिल का हाल बताना शुरू कर दिया. ट्विटर पर #Budget2023 ट्रेंड कर रहा है. इस साल के बजट में लोगों को टैक्स स्लैब में राहत मिली है. अब नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री हो गई है. यह छूट पहले 5 लाख तक थी. पुरानी कर व्यवस्था के तहत कर छूट की सीमा अब 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख तक कर दी गई है. आइए रिएक्शन के तौर पर लोगों के मजेदार पोस्ट देखते हैं...

First Published: