Home / Photo Gallery / bihar /akhand jyoti burning for 111 years in akhandvasini temple near golghar patna special worsh...

PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा

पटना. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पटना समेत देश के तमाम मंदिरों में कलश स्थापना के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2080 की भी शुरुआत हो गयी. पटना के गोलघर के समीप स्थित अखण्डवासिनी मंदिर में भी बुधवार सुबह कलश स्थापना किया गया. कलश स्थापना के साथ ही अखण्डवासिनी मंदिर में 9 दिनों तक विशेष पूजा की जाएगी. (फोटो-News 18)

01

इस साल नवरात्रि बहुत शुभ संयोग में आरंभ हो रही है. अखण्डवासिनी मंदिर समिति के सदस्य गंगा नदी के दीघा घाट पहुंचे जहां से श्रद्धालुओं कलश में जल भरकर मंदिर लेकर पहुंचे और कलश स्थापना के साथ पूजा की गई.

02

मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी ने बताया कि अखण्डवासिनी मंदिर में नवरात्रि के 9 दिन देवी के 9 स्वरूप की पूजा की जाएगी. हर दिन त्रिकाल आरती की जाएगी. इसके साथ ही हर दिन आवरण पूजा भी होगी. वहीं अष्टमी को निशा पूजा, नवमी को हवन, 108 नारियल बलि, कन्या पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

03

विशाल तिवारी ने मंदिर की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इस मंदिर में अखण्डवासिनी माता के दर्शन करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

04

बता दें कि मंदिर में 111 सालों से भी अधिक समय से अखंड ज्योति जल रही है. नवरात्रि के अवसर पर भक्त विशेष रूप से यहां दीपक जलाते हैं. मंदिर में माता को हल्दी, सिंदूर और अड़हुल फूल विशेष रूप से चढ़ाया जाता है

  • 04

    PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा

    इस साल नवरात्रि बहुत शुभ संयोग में आरंभ हो रही है. अखण्डवासिनी मंदिर समिति के सदस्य गंगा नदी के दीघा घाट पहुंचे जहां से श्रद्धालुओं कलश में जल भरकर मंदिर लेकर पहुंचे और कलश स्थापना के साथ पूजा की गई.

    MORE
    GALLERIES