आदित्य ठाकरे (शिवसेना): महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार ठाकरे परिवार से कोई सदस्य चुनाव लड़ रह है. ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी में आने वाले आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनावी मैदान में हैं.
देवेंद्र फडणवीस (बीजेपी): मौजूदा सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस बार देवेंद्र फडणवीस के मुकाबले बीजेपी के पूर्व विधायक आशीष देशमुख को मैदान में उतारा है. आशीष देशमुख विलासराव देशमुख के बेटे और एक्टर रितेश देशमुख के भाई हैं.
मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी): हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव मैदान में डंटे हैं.
दुष्यंत चौटाला (JJP): जननायक जनता पार्टी (JJP) के दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से मैदान में हैं. आईएनएलडी में दोनों भाइयों के पारिवारिक झगड़ों के कारण अलग हुए दुष्यंत चौटाला ने 2018 में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) बनाई थी.
चंद्रकांत पाटिल (बीजेपी): बीजेपी ने कोथरूड विधानसभा सीट से चंद्रकांत पाटिल को मैदान में उतारा है. पाटिल महाराष्ट्र में मराठा के प्रमुख चेहरों में से एक हैं.
अजीत पवार (एनसीपी): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजीत पवार को बारामती विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. अजीत अनंतराव पवार को राजनीति में आने के लिए अपने चाचा शरद पवार से प्रेरणा मिली है.
अशोक चव्हाण (कांग्रेस): अशोक चव्हाण महाराष्ट्र की राजनीति में रसूखदार नेता माने जाते हैं. कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम रह चुके अशोक चव्हाण इसबार भोकर विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे हैं. अशोक चव्हाण उस राजनीतिक वंश से ताल्लुक रखते हैं, जिसका महाराष्ट्र की सियासत पर गहरा असर रहा है.
नितेश राणे (बीजेपी): महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे के छोटे बेटे नीतेश कणकवली विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उन्होंने 2014 में इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के एमएलए प्रमोद जाठर को हराया था.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस): कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से और रणदीप सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ रहे हैं.
पंकजा गोपीनाथ मुंडे (बीजेपी): बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ नाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे परली विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आज़मा रही हैं. उनका मुकाबला अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे के साथ है.
एकनाथ शिंदे (शिवसेना): एकनाथ शिंदे मौजूदा महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और कोपरी-पचखापड़ी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
कुलदीप बिश्नोई (कांग्रेस): कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के आदमपुर सीट से मैदान में हैं. उनका मुकाबला टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट से हैं. बिश्नोई हरियाणा के सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनके पास कुल 105 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
रोहताश सिंह (जननायक जनता पार्टी): जननायक जनता पार्टी के रोहताश सिंह इस बार सोहना (गुरुग्राम) से चुनावी दंगल में हैं. सबसे ज्यादा संपत्ति वाले प्रत्याशियों में पहला नाम जननायक जनता पार्टी के रोहताश सिंह का ही है. रोहताश के पास कुल 325 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
वारिस पठान (एआईएमआईएम): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भायखला विधानसभा सीट से वारिस पठान पर दांव खेला है. वारिस पठान को चुनौती देने के लिए बिग बॉस से चर्चा में आए एक्टर एजाज खान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.
गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, वंदे मातरम् के नारों गुंजायमान हुआ माहौल
मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए पूर्व कप्तान सहित यूएई के 2 खिलाड़ी, आईसीसी ने किया निलंबित
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान