न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रेल मंत्री से यात्रियों ने अपना अनुभव साझा किया. यात्रियों ने उन्हें रेल सुविधा के बारे में बताया. साथ ही ट्रेन में साफ-साफाई के बारे में भी यात्रियों ने अपना अनुभव अश्विनी वैष्णव से साझा किया. इसके साथ ही रेल मंत्री ने दिल्ली से जयपुर अजमेर रूट में वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन के लिए भी बड़ी बात कही है.
जयपुर अजमेर रूट में वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन पर बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'इस रूट पर दो पहल की जानी हैं. पहले ट्रैक में कुछ बदलाव कर इस रूट पर स्पीड बढ़ाई जा रही है. दूसरा, परीक्षण और परीक्षण के बाद जल्द ही इस ट्रैक पर दिल्ली-जयपुर के बीच पैंटोग्राफ ट्रेनें (वंदे भारत) चलेंगी.'
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें लोगों को खूब पसंद आ रही है. अभी यह ट्रेनें देश के कुछ चुनिंदा रूट पर दौड़ रही हैं. भारतीय रेलवे को और गति देने के लिए सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. इस क्रम में सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के 102 रेक का प्रोडक्शन जारी है.
गौरतलब है कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा है कि कुल 75 वंदे भारत रेक चेयर कार संस्करण के रूप में और शेष स्लीपर संस्करण के रूप में योजना बनाई गई है. भारतीय रेलवे ने तीन अलग-अलग तकनीकों के 400 वंदे भारत ट्रेनों (स्लीपर संस्करण) के निर्माण की भी योजना बनाई है. जिसके लिए चयन करने के लिए निविदाएं मंगाई गई हैं.
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?