इतिहास का अजूबा है भारत की ये तोप, एक ही बार चली तो गोले से बना तालाब

भारतीय राजा-महाराजाओं का इतिहास जितना उनकी विरासत और शानो- शौकत के लिए चर्चा में रहा है, उतना ही उनके अस्‍त्रों और शस्‍त्रों की वजह से रहा है. आइए आपको बताते हैं राजस्‍थान के एक किले में स्‍थित एशिया की सबसे बड़ी तोप के बारे में जो केवल एक ही बार चली और उसके गोले से बन गया तालाब. (फोटो: अजीत तिवारी).

First Published: