असम में तकरीबन 7 लाख लोग बाढ़ के प्रकोप से जूझ रहे हैं. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के प्रबंधन ने जानवरों की सुरक्षा के लिए उपए किए हैं. पोबितारो मुख्य रुप से अपने एक सींग वाले गैंडे के लिए जाना जाता है. साथ ही तेंदुआ, जंगली सुअर, हिरण, जंगली भैसा जैसे जानवरों का भी यह बसेरा है. मगर बाढ़ जानवरों के लिए आफत बनकर आती है. (फोटो आभार ANI)
वन अधिकारी ने बताया कि गैंडे के शिकार की आखिरी घटना 2014 में वन्यजीव अभयारण्य में हुई थी. हमें एक सींग वाले गैंडे की रक्षा के मिशन में स्थानीय ग्रामीणों का पूरा समर्थन मिल रहा है. हम संरक्षित क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रहे हैं, जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से संयुक्त गश्त भी की जा रही है. (फोटो आभार twitter)
Nia Sharma Photos: इंटरनेट पर छाया निया शर्मा का नया लुक, ब्लैक ड्रेस में ढा रहीं कयामत
कब हुई थी प्लेट टेक्टोनिक की शुरुआत जहां से शुरू हो सका पृथ्वी पर जीवन
Photos: 400 साल में बदली अल्मोड़ा की तस्वीर, अब ऐसा दिखता है शहर
Prachi Singh Pics: सामंथा के 'Oo Antava' लुक से भोजपुरी एक्ट्रेस प्राची सिंह ने मचाया हल्फा! फ्लॉन्ट किया ऐब्स