राजस्थान के पाली से गिरफ्तार आरिफ के पास से पुलिस ने उसका मोबाइल फो भी बरामद किया है. आएशा के परिजनों का दावा है कि आत्महत्या करने से पहले उसने आरिफ से करीब 1 घंटे 10 मिनट तक बात की. अब पुलिस के पास उस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी है जिसमें कथित तौर पर आरिफ ने आएशा से कहा कि - तू मर जा और मरने का वीडियो मुझे भेज देना.
आयशा के परिजनों का दावा है कि आरिफ किसी और लड़की से प्यार करता था. अब पुलिस मोबाइल डाटा के जरिये इस दावे की जांच करेगी. इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच करेगी वह लड़की कौन है जिसका आरिफ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
आयशा ने साल 2020 में आरिफ और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद आरिफ और उसके परिजनों की गिरफ्तारी भी हुई थी. हालांकि वह सभी जमानत पर छूट गये थे. पुलिस को आरिफ के फोन से हाल ही में जो रिकॉर्डिंग मिली है उसमें भी वह आयशा से दहेज की बात कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरिफ के मोबाइल के वीडियो, ऑडियो की जांच कर मामले में सबूत इकट्ठा कर रही है. इसके साथ ही फोन को एफएसएल भी भेजा जाएगा.
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?
PHOTOS: नोरा फतेही से उर्वशी रौतेला तक, मनीष पॉल ने स्टेज पर एक्ट्रेसेस के साथ मचाया धमाल