आयशा के मामा के मुताबिक, जालौर में आयशा का ननिहाल है. यहां वो अक्सर आती थी. इसी बीच उसकी मुलाकात आरिफ खान से हुई थी. मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों के बीच बढ़ते प्यार को लेकर परिजनों ने भी राजी-खुशी 2018 में उनकी शादी करा दी.
आयशा का पति आरिफ खान अपने पिता बाबू खान के साथ जालौर के ग्रेनाइट फैक्ट्री में काम करता था. उसके पुस्तैनी घर के बाहर दो दुकान भी उसने किराये पर दे रखी है. आरिफ खान निधि ग्रेनाइट फैक्ट्री मे सुपरवाइजर के पद पर तैनात है.
आयशा के मामा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आरिफ और ससुराल के लोग उसको प्रताड़ित कर रहे थे. कई दफा आयशा ने अपने परिवार से इस बारे में बात भी की थी.
आयशा के मामा के मुताबिक शादी के साल-डेढ़ साल बाद ही सारा प्यार नफरत में बदल गया, जिसके बाद दोनों के बीच रोज वाद-विवाद होने लगा. आयशा का पति आरिफ अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. जिस वजह से आयशा उसे जालौर में छोड़कर अपने मायके अहमदाबाद में चली गई.
इतना कुछ हो जाने के बाद भी आयशा ने हर तरीके से अपने परिवार को वापस जोड़ने की कोशिश की. लेकिन उसका पति उसे नकारता रहा. आयशा ने अपने पति से आखिरी बार फोन पर बात की थी, जिसमें उसके पति ने मर जाने की बात कही थी. जिसके बाद आयशा ने खुदकुशी कर ली.
मरने से पहले उसने अपने पति आरिफ से किया वादा भी निभाया. उसने मरने का वीडियो उसे और उसके परिजनों को भेजा. उस वीडियो में उसने जिक्र किया कि इस मामले में आरिफ को परेशान नहीं किया जाए, लेकिन अब आरिफ इस मामले में गिरफ्तार हो चुका है.