दरअसल बेमौसम बारिश का कहर शांत भी नहीं हुआ था कि नेपाल से सरयू में पानी छोड़ दिया गया. इसके कारण रामनगरी पानी-पानी हो गई है. ऐसे में अब सरयू का रौद्र रूप लोगों को डराने लगा है. घाटों पर जल पुलिस के जवान लोगों को जागरुक कर रहे हैं, ताकि सरयू के जलधारा में ज्यादा अंदर ना जाए. इसके अलावा तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों को भी घाट की सीढ़ियों पर ही स्नान करने के लिए कह रहे हैं.
केंद्रीय जल आयोग के अपर अभियंता अमन चौधरी बताते हैं कि सरयू खतरे के निशान 85 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. अगले कुछ घंटे तक सरयू का जलस्तर के बढ़ने की उम्मीद है. प्रत्येक घंटे 1 से 2 सेंटीमीटर तक सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है. हालात की गंभीरता को समझते हुए जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए आम जनमानस को भी सूचित किया जा रहा है. हालांकि सभी विभाग अपने स्तर से जुटे हुए हैं.
सरयू के घाटों पर आस पास के जिलों के लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए लाते हैं. यहां पर उनका विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाता है, लेकिन सरयू का जलस्तर बढ़ने के कारण अब श्मशान घाट भी सरयू के आगोश में समा गए हैं. हर तरफ पानी ही पानी है. लोगों के अंतिम संस्कार की भी समस्या खड़ी हो गई है.
घाट पुरोहित राम आधार पांडेय ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया हैं कि सरयू माता का जल निरंतर बढ़ता जा रहा है. श्रद्धालु लोग आते रहते हैं हम लोग उनको बताते हैं कि 2 सीढ़ी पर ही स्नान करें. उसके नीचे नहीं जाएं. जलस्तर बहुत तेज है डूबने की संभावना है. हालांकि प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं.
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात