नई दिल्ली. कई बार यात्रा करना परेशानी से भरा हो सकता है. ज्यादातर लोग यात्रा के दौरान कुछ न कुछ पीछे छोड़ जाते हैं. ऐसा होना तय है क्योंकि आप अपने साथ काफी सामान ले जा रहे होते हैं. अधिकतर मामलों में, सामान हमेशा के लिए खो जाता है. हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट ने अब इस समस्या का समाधान निकाला है. इनकी वेबसाइट आपको अपने खोए हुए सामान को उनकी वेबसाइट पर ट्रैक करने की इजाजत देती है.
ट्विटर यूजर @MumbaiCentral ने उसी के बारे में एक ट्वीट किया और लोगों को यह टिप्पणी करते देखा जा सकता है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर क्या-क्या खोया है. कुछ ने लिस्ट की एक फोटो भी साझा की. यहां उन चीजों की एक लिस्ट है जो हमें दिल्ली हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलीं, जिसे यात्रियों ने राजधानी के हवाई अड्डे पर छोड़ दिया. इसमें आम का कार्टन से लेकर मिक्सर ग्राइंडर, टॉर्च और चूड़ियाँ तक शामिल हैं.
लोगों ने अपने अनुभव बताते हुए कमेंट सेक्शन में कई कहानियां भी लिखीं. एक व्यक्ति ने लिखा, "महापुरुष, मैंने अपनी स्व-पोषण की बोतल खो दी है और यह सूची में है, लेकिन चूंकि यह 'गोदाम' में 5 दिन से अधिक हो गया है, इसलिए कुछ महीनों में इसकी नीलामी होने वाली है." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "क्या लिस्ट में कोई बच्चा है. कॉमेडी के लिए मैं देखना चाहता हूं कि लिस्ट में कोई बच्चा है या नहीं."
उत्तराखंड: Emergency के लिए कोसने के बाद बोले CM धामी 'कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल 20% महंगा'
10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में घर लाएं 48MP 4 कैमरे वाला बजट फोन, मिलेगी 18W फास्ट चार्जिंग
Photos में देखें नई Hyundai Venue का जबरदस्त डिजाइन और अपडेट फीचर्स
बेन स्टोक्स का स्पेशल-100, ऐसा करने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेटर, जानिए पहले पर कौन?