भारी बारिश का असर बेंगलुरू मेट्रो पर भी पड़ा. आंधी तूफान की वजह से ग्रीन लाइन के मंत्री मॉल स्टेशन पर बिजली गुल हो गई. ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर जाने से कुछ देर के लिए मेट्रो का संचालन रोकना पड़ा. पर्पल लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा. हालांकि बाद में ट्रेनों को संचालन शुरू कर दिया गया. खराब मौसम का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा. राजमूंदरी और कोलकाता की दो फ्लाइटों को चेन्नई डाइवर्ट करना पड़ा.
कर्नाटक में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश को लेकर आगाह किया था. कहा था कि कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं. अंडमान निकोबार पहुंचे साउथ वेस्ट मॉनसून के प्रभाव से कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए गए थे.विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है.
PHOTOS: संगीतकार इलैयाराजा, उड़नपरी पीटी उषा समेत 4 राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी
सोनाक्षी सिन्हा का दिखा बदला-बदला लुक, सुनहरे बालों के साथ शेयर की अपनी Latest Pics
एमपी नगरीय निकाय चुनाव : तस्वीरों में देखिए नगर सरकार चुनने के दिलचस्प नज़ारे
सरकार तक नहीं पहुंचती चट्टानी पानी गांव की आवाज, हर साल खुद बनाते हैं अस्थायी पुल, See Photos