Photos: इंडियन आर्मी और सिंगापुर सेना ने किया सैन्य अभ्यास, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली. थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने देवलाली में भारतीय सेना और सिंगापुर सशस्त्र बलों के बीच द्विपक्षीय अभ्यास अग्नि वारियर की समीक्षा की.
VCOAS (Vice Chief Of The Army Staff) ने लाइव फायरिंग देखी और भाग लेने वाले सैनिकों की कौशल और विशेषज्ञता की सराहना की. इसकी जानकारी भारतीय सेना के ADGPI ने दी.
2/ 5
थल सेना के उपप्रमुख बी एस राजू ने कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल नासिक का भी दौरा किया और उन्हें प्रशिक्षण सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर जानकारी दी गई.
3/ 5
इसके अलावा थल सेना के उप प्रमुख ने स्कूल ऑफ आर्टिलरी में लॉन्ग गनरी स्टाफ कोर्स LGSC के स्नातक समारोह में भाग लिया और मेधावी छात्र अधिकारियों को सम्मानित किया.
4/ 5
इसी वर्ष 1 मई को लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने थल सेना के उप प्रमुख के तौर पर पदभार संभाला था. ले. जनरल बीएस राजू को 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था. उनका करियर 38 साल का रहा है.
5/ 5
हाल ही में भारत और सिंगापुर की वायु सेनाओं ने भी संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण किया था. दोनों वायु सेनाओं के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का 11वां संस्करण खत्म हुआ था.