Christmas 2022: आज पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसकी धूम भारत के अधिकांश राज्यों में नजर आई. बिहार, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में लोगों ने चर्च में जाकर क्रिसमस का त्योहार मनाया, जिसका नजारा देखते ही बन रहा है. कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में त्योहार का जश्न प्रभावित हुआ था लेकिन इस बार लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस त्योहार का जश्न मनाया. आप भी तस्वीरों के जरिये देखिये किस तरह से देश के राज्यों में मनाया गया क्रिसमस
क्रिसमस का त्योहार रविवार को देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर विशेष प्रार्थना के लिए गिरजाघरों में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित चर्च में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. चर्च के पास बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ नजर आ रहे थे. राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में लोगों ने गिरजाघरों में आकर प्रार्थना की. गिरजाघर रोशनी से जगमगा ...
बिहार की राजधानी पटना में क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में लोग सेंट जेवियर चर्च पहुंचे और धूमधाम से मनाया ये खास त्योहार. गिरजाघरों को विशेष रूप से सजाया गया था, जिसमें रोशनी और ईसा मसीह के जन्म को दर्शाने वाले दृश्य शामिल थे.
पश्चिम बंगाल में क्रिसमस (Christmas) के मौके पर कोलकाता के मशहूर पार्क स्ट्रीट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कोलकाता पुलिस के सीपी विनीत कुमार गोयल ने कहा कि हमने सुरक्षा के जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. यहां करीब 2500-3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ड्रोन से भी कर रहे हैं निगरानी.
असम की राजधानी गुवाहाटी में भी खूब धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. गिरजाघरों पहुंचकर लोगों ने कैंडल भी जलाया. इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने अपने ईसाई मित्रों के साथ त्योहार मनाया और आधी रात के समय सामूहिक प्रार्थना सभाओं के लिए गिरजाघरों में भीड़ देखी गई. (फोटो-पीटीआई)
क्रिसमस ईसा मसीह के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में लोग क्रिसमस मनाते हैं. कई जगह आधी रात को सामूहिक प्रार्थना सभाओं के जरिये क्रिसमस के जश्न की शुरुआत की गई. भोपाल में भी प्रार्थन सभा रखी गई. (फोटो-पीटीआई)
कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में त्योहार का जश्न प्रभावित हुआ था लेकिन इस बार लोगों ने पूरे उत्साह के साथ इस त्योहार का जश्न मनाया. ये तस्वीर जम्मू कश्मीर की है. (फोटो-पीटीआई)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में भी क्रिसमस मनाया गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी और उनसे कोविड-19 के मद्देनजर सभी सावधानियां बरतने की अपील की.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी क्रिसमस मनाया गया. उत्तर प्रदेश में, हजरतगंज इलाके में क्रिसमस का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। ‘सेंट जोसेफ कैथेड्रल’ में आधी रात को प्रार्थना करने के लिए लोग उमड़ पड़े और मोमबत्तियां जलाईं.
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त