हाल में जारी एक खबर बताती है कि इंडियन ब्रांड डोलो650 कोरोना महामारी के दौरान देश की सबसे हिट दवा बनकर उभरी. ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा रही. हालांकि कोरोना से पहले भी इस दवा का इस्तेमाल होता रहा. आप कितना जानते हैं इस दवा के बारे में. इसे कब लेना चाहिए और कब नहीं. ये क्या काम करती है और कैसे काम करती है.
इस गोली को एक पसंदीदा 'स्नैक' भी कहा जा रहा है. डोलो 650 टैबलेट दर्द से राहत देने और बुखार को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है. इसका इस्तेमाल सिरदर्द, शरीर में दर्द, दांत दर्द और सामान्य सर्दी जैसी अन्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है. यह दर्द और बुखार पैदा करने वाले कुछ केमिकल को रिलीज होने से रोकने का काम करती है. (ShutterStock)
अगर इस दवा को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो साइड इफेक्ट कम ही होते हैं. हालांकि इस दवा से कुछ लोगों को पेट दर्द, मिचली आना और उल्टी हो सकती है. यदि इन दुष्प्रभावों में किसी से परेशानी होती है तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें. यह दवा व्यापक रूप से निर्धारित और सुरक्षित मानी जाती है लेकिन सभी के लिए उपयुक्त नहीं है. इसे लेने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपके लिवर या किडनी की समस्याएं हैं या रक्त-पतला करने वाली दवाओं का उपयोग कर रहे हैं.
डोलो 650 टैबलेट एक आम दर्द निवारक है जो दर्द को कम करने और दर्द का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ये काम ये टैबलेट मस्तिष्क में कुछ ऐसे रसायनों को ब्लॉक करके करती है, जिनसे दर्द और बुखार उत्पन्न होते हैं. ये सिरदर्द, माइग्रेन, तंत्रिका दर्द, दांत दर्द, गले में खराश, मासिक धर्म (दर्द), जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाने में असरदार है. (ShutterStock)
जरूरत से ज्यादा खुराक या लंबे समय तक इसका सेवन ना करें क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है. आमतौर पर आपको सबसे कम पॉवर वाली डोज लेनी चाहिए जो थोड़े समय के लिए सही ढंग से असर करे. यह गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान होने वाले दर्द के निवारण के लिए पहली पसंद है.इस दवा से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट में डॉक्टर की सलाह लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती, नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइट इफेक्ट अपने आप समाप्त हो जाते हैं. अगर साइड इफ़ेक्ट बने रहते हैं या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लें. (ShutterStock)
स्तनपान के दौरान डोलो 650 टैबलेट का इस्तेमाल सुरक्षित है. अध्ययन से पता चला है की यह दवा ज्यादा मात्रा मैं ब्रेस्टमिल्क में नहीं जाती है और बच्चे के लिए हानिकारक नहीं है. डोलो 650 टैबलेट के सेवन से आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है लेकिन किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों में डोलो 650 टैबलेट का इस्तेमाल सावधानी के साथ किया जाना चाहिए.
GT vs RR: आईपीएल इतिहास में 7वीं बार 700 का आंकड़ा पार, जोस बटलर बने सुपरमैन
पीएम मोदी ने जो बाइडन, फुमियो किशिदा और एंथनी अल्बनीज को गिफ्ट में दी ये चीजें
3,000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है 8GB RAM वाला Realme फोन, मिलेगा प्रीमियम लुक
PHOTOS: करण जौहर के 50वें बर्थडे का आधी रात से शुरू हुआ जश्न, सितारों से सजी महफिल