PHOTOS: 'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच कांग्रेस का स्थापना दिवस, 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष ने फहराया झंडा

Congress' Foundation Day: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को बॉम्बे (मुंबई) के दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई थी. इसके संस्थापक महासचिव एओ ह्यूम थे और व्योमेश चंद्र बनर्जी को अध्यक्ष बनाया गया था. इसी तरह हर साल 28 दिसंबर को पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाती है.

First Published: