इस दौरान खड़गे ने कहा कि आज भारत ने प्रगति की है क्योंकि कांग्रेस ने दलितों, गरीबों की बेड़ियों को तोड़ने का साहस किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने मंत्रिमंडल में 5 गैर-कांग्रेसी मंत्रियों को नियुक्त किया. यह सबको साथ लेकर चलने के सिद्धांत को दर्शाता है. (Image: ANI)
पार्टी के 138वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत के मूल सिद्धांतों पर लगातार हमले हो रहे हैं. पूरे देश में नफरत का गड्ढा खोदा जा रहा है. जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं है. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. (Image: ANI)
खड़गे ने लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को समावेशी बनाने के लिए पार्टी को युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों को शामिल करना होगा और इसकी शुरुआत राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने उनके प्रतिद्वंद्वियों को बेचैन कर दिया है. (Image: ANI)
कांग्रेस को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. 1998 में सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया और 2017 में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुना गया, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में चुनावी हार के बाद राहुल गांधी ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद खड़गे को पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है, जो हर मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को यह संदेश देने पर ध्यान दे रहे हैं कि उन्होंने पार्टी मुख्यालय में बिना समय लिए लोगों से मिलना शुरू कर दिया है. (Image: ANI)
FD पर ज्यादा ब्याज पाने का आखिरी मौका! बंद होने जा रही दिग्गज बैंकों की ये 2 स्पेशल एफडी स्कीम, सिर्फ 5 दिन बाकी
UPSC इंटरव्यू में टॉपर से भी ज्यादा थे नंबर, इनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा नंबर पाने का रिकॉर्ड
IPL 2023 पर राहुल द्रविड़ की नजर, वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ी उतरेंगे खेलने, 17 नाम लिस्ट में शामिल
ये हैं ₹3000 से कम में आने वाली boAt की 5 बेहतरीन स्मार्टवॉच, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन