हैदराबाद. तेलंगाना में समलैंगिक पुरुषों की ‘पहली’ शादी में सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग अपने लगभग एक दशक लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंध गए. सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी ने सभी को मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है. समलैंगिक पुरुषों को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हालांकि शादी को पंजीकृत नहीं किया जा सका, लेकिन समारोह में परिवार के लोग और दोस्त इकट्ठा हुए. सुप्रियो (31) और अभय (34) ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनायी. शनिवार को एक रिसॉर्ट में हुए एक विवाह समारोह में साथ निभाने का संकल्प लिया. समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई जो खुद एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं.
सुप्रियो ने कहा- 'यह दो दिवसीय (17 और 18 दिसंबर) कार्यक्रम था. यह एक ऐसा कार्यक्रम था जहां हमारे सभी करीबी दोस्त और परिवार के लोग थे. हमने मेहंदी और संगीत से शुरुआत की. मैं और अभय अलग-अलग राज्यों से हैं. वह ( अभय) पंजाबी है और मैं बंगाली हूं. शनिवार को हमारी हल्दी की रस्म थी और सोफिया डेविड ने हमारी शादी की औपचारिकता पूरी की.'
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें
रवि शास्त्री को ये क्या हो गया? पार्टी मूड में तस्वीरें शेयर कीं, बायो बदला और यूजर्स को दे रहे रिप्लाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का फैशन स्टाइल आप भी कर सकती हैं फॉलो, दिखेंगी ग्लैमरस