दरअसल यूरोपीय आयोग का नियम है आपको अगर अपने एयर स्पेस में जगह को बनाए रखना है तो कंपनी को कम से कम 50 प्रतिशत विमानों का इस्तेमामल करना अनिवार्य है. कोरोना महामारी का एयरलाइंस कंपनी का बुरा प्रभाव पड़ा. कोरोना की वजह से लोग कम यात्राएं कर रहें. बहुत से विमानों पूरी तरह से खाली रह रहे हैं जबकि जिन विमानों को टिकट मिल रहे हैं वह भी पूरे नहीं भर पाते.
2020 में जब कोरोना महामारी शुरू हुई थी तो यूरोपीय कमीशन ने इस नियम को खत्म कर दिया था लेकिन 2021 फरवरी में इसे फिर से 50 प्रतिशत जगह के प्रयोग के साथ लागू कर दिया गया था. विमानन कंपनियों के हालात इतने मुश्किल हो गए हैं कि 50 प्रतिशत की सीमा भी अधिक लगने लगी है. कंपनियां आयोग से इसे कम कराने की मांग कर रही है. इतना ही नहीं यूरोपीय संघ के कई देशों की तरफ से भी इसे कम करने की मांग आ रही है.
आंगनवाड़ियों के लिए खिलौने इकट्ठा करने हाथ ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, 3 घंटे में 10 ट्रक सामान जमा, PHOTOS
PHOTO: क्वाड देशों को पीएम मोदी ने दिया भारत की कला और संस्कृति का उपहार
बॉलीवुड की वे ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनका हिस्सा बनने से अजय देवगन ने किया इनकार
IPL 2022 इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड की दौड़ में यह खिलाड़ी सबसे आगे.... 14 मैचों में कर चुका है 22 शिकार