ढाई महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद (compared to lockdown) भारत धीरे-धीरे करके खुलने लगा है. आइए गूगल के मोबिलिटी डेटा (Google Mobility trend) के जरिए जानते हैं कि लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान भारतीयों के आने जाने में कितना अंतर आया?
किराना और दवाइयों की दुकानों पर जाने के मामले में भारतीय के मोबिलिटी डेटा में अंतर देखने को मिला है. अनलॉक के बाद भारतीय इन जगहों पर ज्यादा जा रहे हैं.
लॉकडाउन लगने के बाद पार्क और गार्डन में घूमने वाले लोगों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, वैसे-वैसे पार्क और गार्डन जाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा दर्ज होने लगा है.
रिहायशी इलाकों की बात करें तो लोगों का अधिकतर चहल पहल वहीं बनी हुई थी. जो लॉकडाउन लगने के कारण थी. जो अब अनलॉक के बाद कम हो रही है. क्योंकि लोग जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने लगे हैं.
अनलॉक शुरू होते ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. वहीं मनोरंजन के लिए रेस्टोरेंट्स, कैफे, शॉपिंग सेंटर, थीम पार्क म्यूजियम में जाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.