पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में कई जगहों पर हुई हिंसा की खबरों के बाद अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सभी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. राज्यपाल हिंसा प्रभावित लोगों से मिलकर हालात का जायजा ले रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम के केंडा मारी जलपाई गांव का दौरा किया और राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित लोगों से बातचीत की.
नंदीग्राम के केंडा मारी जलपाई गांव का दौरा करते हुए राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लोगों की परेशानी सुनी और उन्हें जल्द सब ठीक हो जाने का आश्वासन भी दिया. बता दें कि भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने हाल में नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव में हराया है.
इससे पहले धनखड़ शुक्रवार को कूच बिहार के सितलकुची पहुंचे थे. यहां पर जिन-जिन क्षेत्रों में हिंसा हुई थी, वहां जाकर उन्होंने लोगों से हालचाल पूछा. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं और जंगलों में रह रहे हैं.
वहीं सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ केवल भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर ही गए. राज्यपाल को जिले के सीतलकूची में काले झंडे दिखाए गए, जहां चार ग्रामीण चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की गोलीबारी में मारे गए थे.