गुजरात चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी का 3 विधानसभाओं में रोड शो, जुड़ी भारी भीड़, देखें PHOTOS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात चुनाव के दौरान अहमदाबाद में शुक्रवार को एक बार फिर रोड शो किया. ये रोड शो शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ, जो दरियापुर, जमालपुर, बापू नगर तीन विधानसभाओं से होकर गुजरा. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. रोड शो में अहमदाबाद एयरपोर्ट से सरसपुर तक तकरीबन 20 किलोमीटर की दूरी पीएम मोदी ने तय की और पूरे रास्ते सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहा. इस में युवाओं का जोश था तो महिलाएं, युवतियां, बुजुर्ग और यहां तक की बच्चे भी शामिल रहे. कई स्थानों पर बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में मां भद्रकाली मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने रोड शो शुरू किया. ( सभी फोटो- News18)
2/ 9
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में एक बार फिर रोड शो किया. हजारों लोगों की उत्साहित भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने भी गाड़ी से बाहर निकल कर उनका अभिवादन किया.
3/ 9
पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में उत्साहित जनता ने फूलों से उनका जगह-जगह स्वागत किया.
4/ 9
पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उसका जादू इस रोड शो में देखने को मिला. इतनी अधिक संख्या में जनता उमड़ी कि तमाम व्यवस्था के बाद भी पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए.
5/ 9
पीएम नरेंद्र मोदी के रोड में सभी वर्गों और उम्र के लोग शामिल हुए. महिलाओं की भी रिकॉर्ड भागीदारी रही. इस दौरान मोदी-मोदी के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था.
6/ 9
रोड शो में कई स्थानों पर पीएम मोदी को अपने प्रशंसकों से मिलने और उनका अभिवादन करने के लिए कार से बाहर आना पड़ा.
7/ 9
कार में बैठे पीएम नरेंद्र मोदी अपने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन करते रहे. पीएम मोदी को देखते ही भीड़ बेकाबू होती रही और सुरक्षाकर्मी उसे नियंत्रित करने में जुटे रहे.
8/ 9
पीएम मोदी का रोड शो 3 विधानसभाओं से होकर गुजरा और कई स्थानों पर युवाओं का जोश लाजवाब करने वाला रहा.
9/ 9
अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए विभिन्न समुदाय की युवतियां और महिलाएं भी सड़कों के दोनों ओर खड़ी रहीं और वे सभी मोदी-मोदी के नारे लगातीं नजर आईं.