JCB से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी का वीडियो वायरल, बताया कहां से मिला आइडिया...

Gujarat JCB Marriage: गुजरात के नवसारी (Navsari) में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां दूल्हा घोड़ी या कार से जाने की बजाय JCB पर चढ़कर बारात लेकर गया. जिसके बाद से यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. तोड़-फोड़ या खुदाई में उपयोग होने वाली JCB में सवार होकर जब दूल्हा जब विवाह स्थल पर पहुंचा तो दुल्हन पक्ष के लोग भी यह नजारा देखकर हैरान रह गए.

First Published: