मशहूर फ़िल्म और टीवी एक्ट्रेस हंसी परमार ग्वालियर की बहू बन गई हैं. मुंबई की टीवी एक्ट्रेस हंसी परमार का दिल ग्वालियर के लड़के आकाश पर आ गया, फिर क्या था दोनों ने शादी रचा ली. गुजरात के जूनागढ़ की निवासी हंसी मुंबई में रहती हैं. हंसी की पहचान ग्वालियर के आकाश से हुई, जो ब्रिटेन की एक आईटी कंपनी में काम करता है. आकाश की भी दिलचस्पी अभिनय में है, यही वजह है कि वे एक-दूसरे मिले और यह मुलाकात प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी रचा ली.
वैसे तो आकाश ब्रिटेन के आईटी कंपनी में काम करते हैं, लेकिन उनको भी अभिनय का शौक है. यही वजह है कि जब उनकी मुलाकात हंसी से हुई तो दोनों एक-दूसरे के पसंद करने लगे और फिर अब जाकर उन्होंने शादी रचा ली है. हंसी परमार लोकप्रिय टीवी शो जैसे बालिका वधू, गीत हुई सबसे पराई, काली, एक अग्नि परीक्षा में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही हंसी परमार कई फिल्मों जैसे रन बेबी रन, खिलाड़ी नं. 201, फोर्टी प्लस, जूनून, विशुद्धि और काला धनी धमाल आदि में भी काम कर चुकी हैं.
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय
Sunroof Car की है तमन्ना, यहां पर होगी पूरी, 10 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं टॉप सेलिंग कारें