Rain in Guwahati, Rain in Assam, Assam floods: असम (Assam News) इस समय प्रकृति के कहर का सामना कर रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश (Heavy Rainfall) के चलते पूरा प्रदेश भारी बारिश का सामना कर है. बाढ़ (Assam Flood Updates) के कहर की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की चपेट के 29 जिले इस समय बारिश की चपेट में और लगभग 7 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ के चलते प्रभावित हुए हैं.
मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया कि दक्षिण पश्चिम हवाओं की वजह से बंगाल की खाड़ी में दबाव उत्पन्न होगा जिसके कारण उत्तर पूर्वी क्षेत्र में अगले कुछ दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है.
असम में बाढ़ और बारिश ने हालात को बदतर बना दिया है. बाढ़ की वजह से अब तक राज्य में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ की वजह से राज्य के 1413 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. कक्षार और होजई को मिलाकर करीब 2 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
बाढ़ की समस्या को देखते हुए कुछ जिलों में शैक्षणिक संस्थानों और गैर जरूरी संस्थानों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इस प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए 14 जिलों में 359 राहत शिवर और वितरण केंद्र बनाए गए हैं. इन राहत शिवरों में 80,298 लोगों ने शरण ली हुई है जिसमें से 12,855 बच्चे शामिल हैं.
वहीं बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटो में पश्चिम असम सहति तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में और मेघालय में बारिश की संभावना है.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बाढ़ के कारण प्रदेश में 7,17,500 से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं . प्रदेश के बजली, बक्सा, बारपेटा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, कछार, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नागांव, नलबाड़ी, सोनितपुर और उदलगुरी जिले बाढ़ से प्रभावित हैं .
नगांव में सबसे अधिक 3.31 लाख लोग प्रभावित हुये हैं. इसके बाद कछार में (1.6 लाख) और होजाली (97,300) का स्थान है.
राज्य के 27 जिलो में बाढ़ की तबाही में 6.62 लाख लोग प्रभावित हुये थे , प्राधिकरण ने कहा कि फिलहाल 1790 गांव पानी में डूबे हुये हैं और पूरे प्रदेश में 63,970.62 हेक्टेयर की फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है.
सेना, अर्द्धसैनिक बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नागरिक प्रशासन, प्रशिक्षित स्वयंसेवकों, दमकल और आपातकालीन सेवाओं तथा स्थानीय लोगों ने नावों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों से 7,334 लोगों को निकाला है.
अधिकारियों ने 7,077.56 क्विंटल चावल, दाल और नमक, 6,020.90 लीटर सरसो तेल, 2,218.28 क्विंटल चारा एवं अन्य बाढ़ राहत सामग्री वितरित की है.
अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और आपात स्थिति में एयरलिफ्ट कराने के लिये वायुसेना का हेलीकॉप्टर दीमा हसाओ क्षेत्र में सेवा में तैनात है, जो देश के शेष हिस्से से पूरी तरह कट चुका है.
Xiaomi का सबसे तगड़ा फोन हुआ लॉन्च, 20 हजार से भी कम है शुरुआती कीमत, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा सुपर कैमरा
1882 में कहां से आया iPhone, क्या टाइम ट्रैवलिंग का है ये मामला? रहस्य को लेकर इंटरनेट पर उलझी जनता
बॉलीवुड इतिहास की पहली रंगीन फिल्म, 20 साल बाद लोगों को समझ आई कहानी!, यहीं से फूटी थी 'मंटो' की क्रांति!