हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस अौर बीजेपी दो विपक्षी दल हैं. यहां वर्तमान में कांग्रेस सरकार है और वीरभद्र सिंह सीएम हैं. आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश चुनाव की खास बातें. (Image Source: Getty Images)
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017 दो मुख्य पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच की जबरदस्त टक्कर के लिए जाना जाएगा. एक तरफ सूबे के छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हैं, तो दूसरी तरफ दो बार के मुख्यमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार प्रेम कुमार धूमल.
प्रदेश में 68 सदस्यीय विधानसभा में हर सीट पर दोनों ही पार्टियों में जंग होती आई है. दोनों दलों ने सभी सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि माकपा 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. धर्मशाला से सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके बाद कारसोंग (एससी) में 10 उम्मीदवार हैं.
दोनों ही पार्टियों के दिग्गज प्रचारक यहां आ रहे हैं. भाजपा के के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान आदि शामिल हैं. भाजपा के स्टार प्रचारकों में कुल 40 नेताओं को जगह दी गई है.
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की खास बात ये है कि यहां मुकाबला काफी टक्कर का होता है. 1998 में दोनों पार्टियों को 31-31 सीटें मिली थीं. हिमाचल के मौजूदा सीएम वीरभद्र सिंह हैं, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा