बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद नुसरत जहां चुनाव जीतने के बाद से ही चर्चाओं में हैं. अपने करियर के शीर्ष पर अचानक राजनीति में आईं नुसरत मंगलवार को शपथ लेने के लिए संसद पहुंची.
नुसरत ने स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर अपनी संसदीय पारी का आगाज़ किया. नुसरत ने कहा कि वो सबसे युवा सांसदों में से एक हैं और उनके घर-परिवार में यही सिखाया गया है कि जब किसी नए काम की शुरुआत करो तो बड़ों के पैर छुओ. ये बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं था और वो आदर से ओम बिड़ला के पैर छूकर आई थीं.
नुसरत ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में बताया कि वो संसद में घुसते समय भी सदन की पहली सीढ़ी को माथे से छूकर अंदर बढ़ी थीं. उन्होंने कहा कि पता नहीं किसी ने ध्यान दिया या नहीं. मैंने और मिमी दोनों ने ही संसद में प्रवेश से पहले संसद में माथा टेका था. इसे एक नई शुरुआत के लिए ज़रूरी मानती हूं.
सिंदूर लगाकर संसद में पहुंचने पर सोशल मीडिया में हुई चर्चा पर नुसरत ने CNN News 18 के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि वो ऐसे मसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करती हैं. कई लोगों ने कहा कि क्या शादी के बाद नुसरत ने अपना धर्म बदल लिया है?
नुसरत ने CNN News 18 के साथ हुई खास बातचीत में बताया कि वो ऐसे मसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करती हैं. कई लोगों ने कहा कि क्या शादी के बाद नुसरत ने अपना धर्म बदल लिया है?
इस पर नुसरत ने कहा कि वो जन्म से इस्लाम को मानती आई हैं और यही उनका धर्म रहेगा लेकिन शादी के बाद पति के घर के रीति रिवाजों को भी वो फॉलो करेंगी. नुसरत जहां ने अपना धर्म नहीं बदला है लेकिन अगर उनके पति के घर में कुछ रिवाज हैं तो उन रिवाजों को पूरा करने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.