ट्विटर पर अपने संदेश में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदी में बधाई दी. मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शानदार दोस्ती है. आज जब हम ऑस्ट्रेलिया दिवस मना रहे हैं, मैं अपने अच्छे दोस्त नरेंद्र मोदी और सभी भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.’’ (Twitter)
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने मोदी को अपने संदेश में विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होते रहेंगे. नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, देउबा ने सामाजिक-आर्थिक विकास और प्रौद्योगिकियों तथा नवाचार के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की. एक अलग संदेश में, नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई दी.
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने अपने संदेश में कहा, ‘‘जैसा कि दोनों देश समय के साथ गहरी दोस्ती बढ़ाने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम सफलता और खुशी की कई और कहानियां एक साथ लिखना जारी रखेंगे.’’ श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी ट्विटर पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सरकार और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं.
'कुछ-कुछ होता है' से 'वीर-जारा' तक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकरा दिए थे इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर!
Sleep Facts: इंसान सोते हुए बिता देता है अपनी एक तिहाई जिंदगी, उठने के 5 मिनट बाद भूल जाता है अपने सपने
ग्रेनेड और बम लेकर उड़ान भर रहे थे पाकिस्तानी ड्रोन, पुलिस ने मार गिराया; देखें तस्वीरें
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 साल बाद फिर से ट्रेन सेवा शुरू, देखें तस्वीरें