Home / Photo Gallery / nation /Heavy Rains in Kerala: केरल में बारिश से तबाही, नौसेना से लेकर आपदा विभाग की बड़ी तैयारी, देखें तस्वीरें...

Heavy Rains in Kerala: केरल में बारिश से तबाही, नौसेना से लेकर आपदा विभाग की बड़ी तैयारी, देखें तस्वीरें

Kerala Rains Updates: केरल के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और कई नदियां उफान पर आ गईं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्य के पांच जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है.

01

केरल सरकार ने राज्य में भारी बारिश से हुए भूस्खलन को देखते हुए बचाव कार्यों में भारतीय वायुसेना से सहयोग मांगा है. सरकार की अपील पर नौसेना मुख्यालय ने टीम को तैयार करना शुरू कर दिया है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि से कुट्टिकल, कोट्टायम में फंसे परिवारों को एयरलिफ्ट करने के लिए सहायता मांगी है.

02

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि वह नौसेना अधिकारियों के संपर्क में है. गोताखोरी और बचाव दल अल्प सूचना पर तैनात करने के लिए तैयार हैं.

03

इसके अलावा, हवाई संचालन के लिए अनुकूल मौसम होने पर हेलीकॉप्टर की भी तैनाती की जाएगी. मुख्यमंत्री के कार्यालय ने सूचना दी है कि कोट्टायम जिले के कोट्टीकल में वायुसेना से सहयोग मांगी गई है, जहां भूस्खलन के कारण कुछ परिवार परेशानी में हैं. ताजा खबर के मुताब‍िक, 12 लोग भूस्‍खलन में लापाता है. और बाढ़ में एक की मौत हो गई है. अधिकारी ने कहा कि इन घटनाओं में कम से कम 10 लोगों के लापता होने की आशंका है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि केरल में तैनात भारतीय वायुसेना और थल सेना वहां अलर्ट पर है. बयान में प्रवक्ता ने कहा, ‘आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एमआई-17 और सारंग हेलीकॉप्टर तैनात हैं. केरल में मौसम की स्थिति को देखते हुए वायुसेना की दक्षिणी कमान के सभी अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.’

04

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक पथनमथिट्टा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड, मलाप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • 04

    Heavy Rains in Kerala: केरल में बारिश से तबाही, नौसेना से लेकर आपदा विभाग की बड़ी तैयारी, देखें तस्वीरें

    केरल सरकार ने राज्य में भारी बारिश से हुए भूस्खलन को देखते हुए बचाव कार्यों में भारतीय वायुसेना से सहयोग मांगा है. सरकार की अपील पर नौसेना मुख्यालय ने टीम को तैयार करना शुरू कर दिया है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि से कुट्टिकल, कोट्टायम में फंसे परिवारों को एयरलिफ्ट करने के लिए सहायता मांगी है.

    MORE
    GALLERIES