मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण का है. 16 नवंबर की घटना है. तुरकौलिया थाना के चारगाहा गांव में बारात आई. दूल्हा मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख गांव का था. बाराती भी नाचे, झूमे. दूल्हन के घर वाले भी खुशी-खुशी बारातियों का स्वागत करने में जुटे रहे. दरवाजे पर बने स्टेज पर वरमाला भी हुई. दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे के गले में जयमाला भी पहनाया. सारी रस्में धूमधाम से हुईं, लेकिन विदाई के ठीक पहले मामला बिगड़ गया. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. इसी पर दूल्हे को गुस्सा आ गया और उसने लड़की के परिजनों से कहा कि पहले वे दुल्हन का मेडिकल टेस्ट कराएं कि वह वर्जिन है या नहीं. दूल्हे ने यहां तक कह दिया कि अगर टेस्ट में पास होगी, तभी वह उसे अपने साथ रखेगा. इस बात पर गांव वाले आक्रोशित हो गए और बारात को बंधक बना लिया. दो दिनों तक आपसी पंचायत से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया. बाद में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
ये घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मिर्जापुर इलाके की है. यहां पर शादी की सभी रस्मों के बाद इतनी सी बात को लेकर विवाद हो गया कि बैंड वाले को पैसा कौन देगा. दरअसल, शादी की रस्मों के बाद बैंड वाले ने वर पक्ष से पैसे के भुगतान की मांग की, जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने उसे दूल्हन पक्ष के पास भेज दिया. यहीं से बात बिगड़ गई. बैंड वाले को भुगतान कौन करेगा ? इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. नौबत यहां तक आ गई कि दूल्हे ने अपने गले में पड़ी वरमाला तोड़ मरोड़कर फेंक दी. यह बात दुल्हन पक्ष को और बुरी लगी और उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया. जिसके बाद दूल्हे पक्ष को खाली हाथ लौटना पड़ा. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. पुलिस ने दोनों पक्षों से आपसी लेन देन लौटा कर मामला शांत करा दिया.
घटना यूपी के संभल की है. 29 नवंबर की रात की बात है. दूल्हा दुल्हन से लेकर दोनों पक्षों के घर वाले काफी खुश थे. बारात आई, तो सबने एक दूसरे का स्वागत-सत्कार किया. दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद अचानक से स्टेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को किस कर लिया. इसके बाद जो हुआ, इसका किसी को अंदाजा नहीं था. इस घटना के बाद दुल्हन तुरंत स्टेज से उतरकर तो चली गई, लेकिन उसने पुलिस को फोन कर दिया. दुल्हन ने कहा कि उसे अब शादी नहीं करनी. उसे दूल्हे के चरित्र पर शक है. दुल्हन ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह मंच पर थी तब भी दूल्हा उसे गलत तरीके से छू रहा था, जिसे उसने अनदेखा भी किया, लेकिन दूल्हे ने इसकी परवाह किए बिना सबके सामने इस तरह का बर्ताव किया. जिससे उसे दूल्हे को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं कि आने वाले समय में वह कैसा बर्ताव करेगा. पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और दूल्हन ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया, लिहाजा बारात और बाराती खाली हाथ लौट गए.
ये घटना यूपी के लखीमपुर खीरी की है. यहां थाना मितौली क्षेत्र से बारात आई. रस्में हुई इस दौरान पंडित जी ओर से दूल्हे को लोटा उठाकर जल छिड़कने को कहा गया, लेकिन दूल्हे से लोटा नहीं उठ पाया, जिसके बाद महिलाओं को शक हुआ. महिलाएं दूल्हे को घर में ले गईं और पानी से भरा लोटा देकर दूल्हे को उठाने के लिए कहा. लड़के ने लोटा उठाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा और लोटा नहीं उठा सका. जिसके बाद दूल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्तता करके मामला सुलझाना चाहा, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. ऐसे में बारात को बैरन लौटना पड़ा.
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
शर्मीले केएल राहुल का रोमांटिक रंग जाहिर, पत्नी के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर पोस्ट कर चौंकाया