घटना की जानकारी मिलते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 122 आरसीसी के जवान मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू शुरू कर दिया. इसी दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीआरओ ने इस गाड़ी में फंसे 5 लोगों को सुरक्षित निकाला है. बीआरओ के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी और उसमें फंसे हुए लोगों को निकाला गया है.
बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को बीआरओ कैम्प में खाने और रहने की सुविधा प्रदान की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार बारामूला में स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग, जहां पिछले सप्ताह दो फीट बर्फबारी हुई थी, में तापमान -7.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. घाटी में सबसे ठंडा इलाका रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में -5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.