बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर में ठंड बेहद बढ़ गई है. इससे डल झील पूरी तरह से जम गई है. अब इसमें शिकारे भी नहीं चल रहे. (Pic- AP)
कश्मीर में इस समय ‘चिल्लई कलां’ का दौर जारी है. कुल 40 दिन की इस अवधि में कश्मीर घाटी में भीषण ठंड रहती है. चिल्लई-कलां का दौर 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और यह 31 जनवरी को खत्म होगा. इसके बाद 20 दिन तक चिल्लई खुर्द और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा का दौर चलेगा. (Pic- AP)
डल झील जम जाने से लोगों को परेशानी हो रही है. कश्मीर घाटी के काजीगुंड में भी माइनस 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माइनस 6.3 और कोकेरान्ग में माइन, 10.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. (pic- AP)
डल झील जम जाने के कारण लोगों को आने-जाने में िदिक्कत हो रही है. ऐसे में किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए वहां एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. (Pic- ANI)
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस