जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर खूनी नाला इलाके में मुख्य टनल के साथ एक टनल बनाई जा रही है. गुरुवार रात करीब 10.15 बजे इस टनल का एक हिस्सा धंस गया था. इस हादसे में 10 मजदूर फंस गए थे. बताया गया कि लापता मजदूरों में पांच पश्चिम बंगाल के, दो-दो नेपाल व जम्मू-कश्मीर के और एक असम का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब सुरंग के अंदर कुछ लोग ऑडिट कर रहे थे.
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए तुरंत ही राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया. राहत कार्य चल ही रहा था कि शुक्रवार शाम करीब 4.40 बजे घटनास्थल के पास ही भूस्खलन हो गया. तेज आंधी की वजह से भी बाधा आई. खिसकी चट्टानों के नीचे दो मशीनें दब गईं. इसके बाद बचाव कार्य रोकना पड़ा. शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे बचाव कार्य फिर से शुरू किया गया.
रामबन के डिप्टी कमिश्नर ने शनिवार की दोपहर ट्वीट करके बताया कि खूनी नाला के पास मलबे से अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं. बचाव कार्य जारी है. जिले के नायब तहसीलदार जावेद ने एएनआई को बताया कि भूस्खलन स्थल से मलबा को जल्द से जल्द हटाने के लिए बड़ी मशीनों को लगाया गया है. कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है.
राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसा करार दिया है. जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी लगातार अपडेट ले रहे हैं. हादसे में घायल तीन लोगों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की पहचान झारखंड के विष्णु गोला (33) और जम्मू-कश्मीर के अमीन (26) के रूप में हुई है.
पुलिस ने पहले बताया था कि सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों में पश्चिम बंगाल के जादव रॉय (23), गौतम रॉय (22), सुधीर रॉय (31), दीपक रॉय (33) और परिमल रॉय (38) शामिल हैं. नेपाली नागरिक नवराज चौधरी (26) व कुशी राम (25) और जम्मू-कश्मीर के मुजफ्फर (38) व इसरत (30) भी अंदर फंसे हैं. इनके अलावा असम के शिव चौहान (26) भी हैं. पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की मौत की पुष्टि की जा चुकी है.
करनाल में दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने वाला शख्स गिरफ्तार, अमेरिका से मिल रहा था निर्देश
झारखंड: इस स्कूल में हाथ जोड़कर नहीं, हाथ बांधकर होती थी प्रार्थना, शिक्षा विभाग ने सुलझाया मामला
पटना की अनोखी शादी: जिस घर में 13 साल पहले नौकरानी बन आई वहीं से दुल्हन बन विदा हुई गुड़िया
हरियाणा: चाचा से प्रेरणा लेकर काजल बनी पहलवान, अंडर 15 एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, देखें Photos