गुजरात की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कर्षन भाई कर्मूर को हराया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, रिवाबा को जहां 77,630 वोट मिले, वहीं आप के कर्मूर के खाते में 31,671 वोट आए. कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा 22,180 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जामनगर उत्तर सीट पर रोचक मुकाबला था. रवींद्र जडेजा ने जहां अपनी पत्नी के लिए प्रचार किया, वहीं उनकी बहन नयनाबा जडेजा ने कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया.रिवाबा इससे पहले करणी सेना की सदस्य रह चुकी हैं. उन्हें 2018 में करणी सेना के महिला विंग का अध्यक्ष बनाया गया था. रिवाबा को इस सीट से उतारने के लिए बीजेपी ने विधायक धर्मेंद्रसिंह एम. जडेजा का टिकट काट दिया था. अब रिवाबा जडेजा ने इस सीट पर जीत दर्ज कर पार्टी के फैसले को सही साबित कर दिया है.
इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. उस समय रिवाबा और रवींद्र जडेजा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो भी वायरल हुई थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहीं. वह रोज सुबह क्षेत्र में निकल जाती थीं और देर शाम तक फील्ड में रहती थीं.
रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर में महिलाओं के लिए काफी काम किया है. 32 साल की रिवाबा और रवींद्र जडेजा की शादी 2016 में हुई थी. रिवाबा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. साल 1990 में राजकोट में जन्मी रिवाबा के पिता गुजरात के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं.
रिवाबा-रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. 2015 में दोनों की मुलाकात हुई थी. रवींद्र जडेजा को पहली ही नजर में रिवाबा से प्यार हो गया था. बता दें कि रवींद्र जडेजा की बहन नैना जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. वह अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहती हैं. 2019 में रिवाबा के बीजेपी में शामिल होने के बाद नैना ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
रिवाबा मूल रूप से जूनागढ़ की हैं. उनका परिवार काफी समय से राजकोट में है. उनका जन्म भी यहीं हुआ. कुछ समय पहले उनका नाम एक विवाद से भी जुड़ा था. 2018 में जामनगर में रिवाबा ने अपनी गाड़ी से बाइक पर सवार एक कॉन्टेबल को टक्कर मार दी थी. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई. कॉन्टेबल पर आरोप था कि उसने रिवाबा के बाल खींचे और थप्पड़ भी मारा. इसके बाद कॉन्टेबल पर कार्रवाई भी हुई थी.
शाहरुख खान ने सबके सामने गाल पर किया KISS, शरमा गए जॉन अब्राहम; बोले- 'पहली बार...'
Budget 2023: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बजट में लगाया शायरी का 'तड़का', किसी ने बताई उम्मीद तो किसी ने कहा आइडिया
IPL में मुरली विजय ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक ऐसा जो कभी नहीं टूट सकता
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात