उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रथ यात्रा के पर्व पर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं रथ यात्रा के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले भगवान जगन्नाथ की वार्षिक यात्रा को दर्शाती ओडिशा की रथ यात्रा, भगवान की दिव्यता और भव्यता का उत्सव मनाने के लिए सभी समुदायों के एक साथ आने का सुअवसर है. (PHOTO-ANI)
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि रथ यात्रा में भाग लेने वाले भक्तगण, भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचना उनका आशीर्वाद मानते हैं. रथ यात्रा की महिमा और भव्यता वास्तव में अनुपम है. मेरी शुभकामना है कि रथ यात्रा से जुड़े पवित्र और उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति और सौहार्द से ओतप्रोत कर दें. (PHOTO-shutterstock/AbhishekR_90)
PHOTOS: PM मोदी की सुरक्षा में खास देसी कुत्ते, 50 किमी की रफ्तार से 3 किमी दूर तक करते हैं शिकार
कैसे संभाला करते थे विशालकाय डायनासोर अपना शरीर
PICS: अनुष्का शर्मा ने सफेद शॉर्ट ड्रेस में शेयर कीं तस्वीरें, फैंस ही नहीं... सेलेब्स ने भी जमकर की तारीफ
World Photography Day: बिहार का सबसे यंग फोटोग्राफर है पटना का प्रभात, बॉलीवुड स्टार भी करते हैं तारीफ- PHOTOS