Kerala Trans Couple Pregnant: केरल के ट्रांसकपल जाहद फाजिल (zahhad fazil) और जिया पावल (ziya paval) के घर खुशियां आने वाली हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. दावा किया कि यह भारत की पहली ट्रांसमैन प्रेग्नेंसी है. डिलीवरी डेट मार्च की दी गई है. (All Pics Courtesy/Instagram/Ziya Paval)
केरल के ट्रांसजेंडर कपल जिया और जाहाद ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. कपल ने अपने इंस्टा पोस्ट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. कोझीकोड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम का कहना है कि गर्भधारण करने में कपल को कोई शारीरिक चुनौती नहीं हुई, जबकि दोनों लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. (Credit/Instagram/Ziya Paval)
जिया और जाहाद, दोनों पिछले 3 साल से साथ रह रहे हैं. जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए. जाहद एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए. ट्रांस कपल ने तय किया है कि बच्चे को मिल्क बैंक से ब्रेस्ट मिल्क पिलाया जाएगा. (Credit/Instagram/Ziya Paval)
अब दावा किया जा रहा है कि जाहद भारत में बच्चे को जन्म देने वाले पहले ट्रांसमैन होंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के दौरान जाहद के स्तनों को हटा दिया गया था. हालांकि उनके गर्भाशय और कुछ अन्य अंगों को हटाया नहीं गया था. इस वजह से वे अब कंसीव करने में कामयाब हो गए. (Credit/Instagram/Ziya Paval)
जिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं जन्म से या अपने शरीर से एक महिला नहीं थी. मेरे अंदर एक स्त्री थी. उसका सपना था कि मेरा भी एक बच्चा हो और वो मुझे 'माँ' कहे'. (Credit/Instagram/Ziya Paval)
मनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस कपल ने पहले एक बच्चे को गोद लेने की योजना बनाई थी. उन्होंने पूरी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ भी की. लेकिन कानूनी कार्रवाई उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि वे एक ट्रांसजेंडर कपल थे. (Credit/Instagram/Ziya Paval)
डूबते करियर को मिला साउथ का सहारा, बॉक्स- ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ बने ये 5 स्टार्स, 1 ने दे डाली पहली 100 करोड़ी फिल्म
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक