PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप

Kerala Trans Couple Pregnant: केरल के ट्रांसकपल जाहद फाजिल (zahhad fazil) और जिया पावल (ziya paval) के घर खुशियां आने वाली हैं. कपल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. कपल ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. दावा किया कि यह भारत की पहली ट्रांसमैन प्रेग्नेंसी है. डिलीवरी डेट मार्च की दी गई है. (All Pics Courtesy/Instagram/Ziya Paval)

First Published: