Home / Photo Gallery / nation /lg manoj sinha inaugurate durga bhawan at mata vaishno devi shrine

PHOTOS: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, 5 मंजिला 'दुर्गा भवन' हुआ तैयार, मुफ्त में ठहर सकेंगे 25000 श्रद्धालु

Durga Bhavan: चैत्र नवरात्र पर वैष्णो देवी में भक्तों को निःशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी. दरअसल, कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन का निर्माण किया गया है, आज जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने उद्घाटन किया. भवन में 25 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा है. भवन को तैयार होने में 19 महीने लगे थे, इसकी लागत 27 करोड़ है. 5 मंजिला भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. भवन में चार लिफ्ट हैं, वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है और प्रत्येक फ्लोर पर विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए स्पेशल वाशरूम का निर्माण किया गया है.(सभी फोटो: ट्विटर)

01

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्रि 2023 से पहले कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में 5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन किया.

02

दुर्गा भवन में 2500 यात्रियों के लिए नि:शुल्क आवास होगा. 5 मंजिला भवन में वाशरूम, लॉकर, कंबल स्टोर, भोजनालय के साथ शयनगृह और कमरों की सुविधा भी है.

03

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा यह भवन वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत फायदेमंद होगा. आने वाले दिनों में सुविधाएं और बढ़ेंगी. भवन के उद्घाटन के बाद, उपराज्यपाल 22 मार्च से चैत्र नवरात्रों के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे.

04

अधिकारियों ने कहा, 'दुर्गा भवन का निर्माण यात्रियों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा.' दुर्गा भवन के प्रत्येक तल पर विशेष रूप से विकलांग तीर्थयात्रियों के लिए विशेष स्नानागार का निर्माण भी किया गया है.

05

भवन में चार लिफ्ट हैं. दुर्गा भवन 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. 27 करोड़ रुपये की लागत में यह भवन 19 महीने में बनकर तैयार हुआ है.

  • 05

    PHOTOS: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, 5 मंजिला 'दुर्गा भवन' हुआ तैयार, मुफ्त में ठहर सकेंगे 25000 श्रद्धालु

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने चैत्र नवरात्रि 2023 से पहले कटरा में श्री माता वैष्णो देवी भवन में 5 मंजिला दुर्गा भवन का उद्घाटन किया.

    MORE
    GALLERIES