लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल यानी सोमवार को मतदान हो रहा है. चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ.
71 सीटों पर होने वाले मतदान में 12 करोड़ 79 लाख से अधिक मतदाता 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने 1 लाख 40 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं.
चौथे चरण के मतदान में 17 सीटें ऐसी हैं जिन पर सभी कि निगाहें होंगी. तो आइए हम आपको उन सीटों के बारे में जानकारी देते हैं जो वीआईपी हैं और उन पर सभी दलों की सांसें अटकी होंगी.
उत्तर प्रदेश की उन्नाव सीट पर बीजेपी से साक्षी महराज, कांग्रेस से अनु टंडन और महागठंबधन से सपा के अरुण शंकर शुक्ला उम्मीदवार है. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से अरुण शंकर शुक्ला को हराकर कर 310,073 मतों से जीत दर्ज की थी. जो प्रत्याशी साल 2014 के चुनाव में इस सीट पर लड़ रहे थे, वही इस बार भी मैदान में हैं.
यूपी की फर्रूखाबाद सीट से इस बार बीजेपी के मुकेश राजपूत, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और बसपा के मनोज अग्रवाल मैदान में हैं. साल 2014 के चुनाव में मुकेश ने खुर्शीद को डेढ़ लाख वोटों से हराया था.
यूपी की इटावा सीट से इस बार मैदान में बीजेपी के राम शंकर कठेरिया, सपा के कमलेश कठेरिया और कांग्रेस के अशोक दोहरे मैदान में हैं. सभी दलों ने दलित प्रत्याशी उतारा है. साल 2014 में बीजेपी में रहे अशोक दोहरे ने सपा के प्रेमदास कठेरिया को 1, 64 हजार मतों से हराया था. अशोक अब कांग्रेस में हैं.
यूपी की ही कन्नौज सीट से सपा की डिंपल यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक मैदान में हैं. साल 2014 के चुनाव में डिंपल ने सुब्रत को 19,907 से हराया था.
कानपुर की सीट से इस बार कांग्रेस श्रीप्रकाश जयसवाल, बीजेपी के सत्यदेव पचौरी और सपा के राम कुमार मैदान में हैं. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मुरली मनोहर जोशी ने श्रीप्रकाश को 2 लाख से ज्यादा मतों से हराया था. इस बार बीजेपी ने मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया है.
राजस्थान के जोधपुर से इस बार सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस से और बीजेपी से गजेंद्र सिंह शेखावत मैदान में हैं. साल 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. गजेंद्र ने कांग्रेस के चंद्रेश कुमारी को 4 लाख से ज्यादा वोट से हराया था.
राजस्थान की बारमेड़ सीट से कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह और बीजेपी के कैलाश चौधरी के बीच लड़ाई है. यहां से साल 2014 में बीजेपी की सोनम चौधरी ने निर्दलीय जसवंत सिंह को 87,000 वोट से हराया था. बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले ही मानवेंद्र सिंह, बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर बीजेपी से बाबुल सुप्रियो, टीएमसी से मुनमुन सेन , सीपीआईएम से गौरंग चटर्जी और कांग्रेस से विश्वरूप मंडल प्रत्याशी हैं. साल 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के बाबुल सुप्रियों ने टीएमसी की डोला सेन को 70 हजार वोटों से हराया था.
बिहार की बेगुसराय सीट का भी फैसला इसी चरण में होगा. इस सीट से बीजेपी से गिरिराज सिंह, राजद से तनवीर हसन और सीपीआई से कन्हैया कुमार प्रत्याशी हैं. साल 2014 में दिवंगत भोला सिंह ने तनवीर हसन को 8,161 वोटों से हराया था.
बिहार की उजियारपुर सीट से बीजेपी के नित्यानंद राय और रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा के बीच लड़ाई है. साल 2014 चुनाव में बीजेपी के बिहार इकाई के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद के अशोक कुमार मेहता को हराया था.
ओडिशा के केंद्रपाड़ा सीट से बीजेपी के बैजयंत जय पांडा, बीजेडी से अनुभव मोहंती और धरनीधर नायक कांग्रेस से उम्मीदवार हैं. साल 2014 के चुनाव में इस सीट से बीजेडी में रहे पांडा ने कांग्रेस के नायक को 2 लाख 9 हजार वोट से हराया था.
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से सीएम कमलनाथ से बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार है. उनके सामने मैदान में बीजेपी के नथन शाह कवरेती हैं.साल 2014 में कमलनाथ ने बीजेपी के चंद्रभान सिंह को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.
मध्य प्रदेश की ही जबलपुर सीट से बीजेपी की राकेश सिंह और कांग्रेस के विवेक तन्खा उम्मीदवार हैं. साल 2014 के चुनाव में राकेश ने विवेक को 2,08,639 वोटों से हराया था.
झारखंड की लोहरदगा से बीजेपी के सुरदर्शन भगत और कांग्रेस सुखदेव भगत उम्मीदवार हैं. साल 2014 में सुदर्शन ने कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर ओरन को 6 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
महाराष्ट्र की मुंबई साउथ सीट से शिवसेना के अरविंद सावंत और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा उम्मीदवार हैं. साल 2014 के चुनाव में अरविंद ने मिलिंद को 1, 28,564 वोट से हराया था.
महाराष्ट्र की ही मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की पूनम महाजन और कांग्रेस की प्रिया दत्त उम्मीदवार हैं. साल 2014 के चुनाव में पूनम ने प्रिया को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.
महाराष्ट्र की मावल सीट से शिवसेना के श्रीरंग बरने एनसीपी के पार्थ पवार उम्मीदवार है. साल 2014 में बरने ने लक्ष्मण जगतप को डेढ़ लाख वोट से ज्यादा हराया था.