सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा की बेटी इस मामले का विरोध करने के लिए बीजेपी नेताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं. बीजेपी नेताओं और मदन शर्मा की बेटी ने मुंबई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
पूर्व अधिकारी की बेटी शीला शर्मा ने कहा कि कार्टून को फॉर्वर्ड करने के चलते उन्हें धमकी मिली थी. शिवसेना के लोगों ने मेरे पिताजी पर हमला किया. बाद में, पुलिस हमारे निवास पर आई और मेरे पिता को अपने साथ ले जाने पर जोर दिया. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है.
उन्होंने साफ कहा था कि यहां मानवता खत्म हो चुकी है और राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की जुरूरत है. पिता से की गई मारपीट और कैसे शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने झूठ बोलकर उन्हें बुलाया, इसको लेकर सारी सच्चाई बताई है.वहीं, बुजुर्ग रिटायर्ड नेवी अधिकारी ने भी सरकार से कुछ मांग की है.
मदन शर्मा सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी पर शुक्रवार को मुंबई में हमला हुआ था. इसके बाद अब उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा, हमारे देश में, हर व्यक्ति स्वतंत्रता है और वाट्सऐप जुड़े रहने और जानकारी साझा करने का एक माध्यम है. सरकार को किसी संदेश के स्रोत की पहचान करने के लिए उपाय करना चाहिए जहां से यह उत्पन्न होता है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा करने पर कथित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट की.
पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने कहा कि उन्होंने कार्टून खुद नहीं बनाया था. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यह कार्टून किसी ने फॉरवर्ड किया था. जिसे उन्होंने भी फारवर्ड कर दिया. इसके बाद उन पर हमला बोला गया.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस