सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ प्रताप चंद्र सारंगी की चर्चा है. लोग उन्हें ओडिशा का मोदी कहने लगे हैं. वो कई सालो से समाजसेवा में लगे हैं.
ओडिशा की बालाशोर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के प्रताप चन्द्र सारंगी को जीत मिली है. उन्होंने बीजेडी के रबिन्द्र कुमार जेना को 12,956 वोटों से हराया. साल 2014 में वो हार गए थे. लेकिन इस बार उन्होंने आखिरकार जीत दर्ज की.
सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ प्रताप चंद्र सारंगी की चर्चा है. लोग उन्हें ओडिशा का मोदी कहने लगे हैं. सारंगी कई सालों से समाजसेवा में लगे हैं. इसके अलावा उन्होंने शादी भी नहीं की है. सारंगी कुटिया मे रहते है और उनकी आर्थिक हालत बेहद कमजोर है, लेकिन इलाके की जनता पर उनकी गहरी पकड़ है.
प्रताप सारंगी का जन्म बालासोर के गोपीनाथपुर में एक गरीब परिवार में हुआ. उन्होंने उत्कल यूनिवर्सिटी के फकीर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. कहा जाता है कि प्रताप सारंगी बचपन से ही बेहद आध्यात्मिक थे.
वो रामकृष्ण मठ में साधु बनना चाहते थे. इसके लिए वो कई बार मठ भी गए थे. लेकिन जब मठ वालों को पता लगा कि उनके पिता नहीं है और उनकी मां अकेली हैं, तो मठ वालों ने उन्हें मां की सेवा करने को कहा.
उन्होंने बालासोर और मयूरभंज जिले के आदिवासी इलाकों में कई स्कूल बनवाएं हैं. वो साइकिल से चलते हैं.
कहा जा जाता है कि वो नरेंद्र मोदी के करीबी हैं और जब भी प्रधानमंत्री ओडिशा जाते हैं तो उनसे मुलाकात भी करते हैं.
डूबते करियर को मिला साउथ का सहारा, बॉक्स- ऑफिस के ‘खिलाड़ी’ बने ये 5 स्टार्स, 1 ने दे डाली पहली 100 करोड़ी फिल्म
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक