29 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. सिराज मौजूदा समय में बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने बेहद कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की है. शुरुआती दिनों में सिराज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. (Instagram)
मोहम्मद सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं. सिराज ने हाल में आरसीबी के पॉडकास्ट में बताया कि कैसे उन्होंने शुरुआती दिनों में संघर्ष किया. सिराज ने इस पॉडकास्ट में उस वाकये को याद किया जब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था और उन्हें पिता के साथ ऑटो चलाने की बात कह डाली थी. सिराज के दिवंगत पिता ऑटो चलाते थे. (Instagram)
मोहम्मद सिराज ने 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए सिडनी टेस्ट को भी याद किया जब उनपर नस्ली टिप्पणी की गई थी. सिराज ने कहा कि उस दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय उनको दर्शकों ने क्या क्या नहीं कहा लेकिन इस मुश्किल में घड़ी में उनका साथ दिया था उस मैच में कप्तान कर रहे अजिंक्य रहाणे ने. (Instagram)
मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने पहले वनडे में 3 विकेट चटकाए थे. सिराज के करियर की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट, 22 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. सिराज के नाम टेस्ट में 47 जबकि वनडे में 41 विकेट दर्ज हैं. 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह 11 शिकार कर चुके हैं. (Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |