Home / Photo Gallery / nation /nagaland assembly election bjp president tenjen imna along profile tweet viral

कभी छोटी आंखों को लेकर तो कभी सिंगल वाले पोस्ट पर हुए वायरल... जानें कौन हैं नागालैंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली. नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनावों (Nagaland Assembly Election) के लिए भाजपा ने 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) को अलोंगटाकी सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. तेमजेन अपने ह्यूमर को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.

01

पार्टी द्वारा टिकट मिलने के बाद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने एक ट्वीट किया. उन्होंन पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर गुरु का हो साथ तो फिकर की क्या बात! अपने नेताओं से ज्ञान प्राप्त करना हमेशा एक आशीर्वाद होता है. कोई अनुमान है कि हम क्यों हंस रहे हैं? (फोटो-ट्विटर)

02

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन उस वक्त पूरे देश में छा गए थे, जब उनकी एक स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो नागालैंड के लोगों के प्रति भारत के दूसरे हिस्सों में चल रही सोच को लेकर बात की थी. करोड़ों लोगों ने उनके इस भाषण के वीडियो को देखा था. (फोटो-ट्विटर)

03

41 वर्षीय तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड बीजेपी (Nagaland BJP President) के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उनको साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अलोंग टाकी सीट से टिकट दिया गया था. वो 2018 से सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं.

04

तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) 2018 में नागालैंड विधान सभा (Nagaland Assembly) के लिए अलोंटकी (मोकोकचुंग) निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. राजनीति में आने से पहले, तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने 1999 में सिटी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स दीमापुर से कॉमर्स स्ट्रीम में अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की.

05

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन ने कैप्शन में लिखा कि अब ये कौन आ गया बीच में खाली थाली लेके. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन आए दिन मजेदार ट्वीट करते रहते हैं और लोग उनके ट्विट को पसंद भी खूब करते हैं. (फोटो-ट्विटर)

  • 05

    कभी छोटी आंखों को लेकर तो कभी सिंगल वाले पोस्ट पर हुए वायरल... जानें कौन हैं नागालैंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष

    पार्टी द्वारा टिकट मिलने के बाद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने एक ट्वीट किया. उन्होंन पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर गुरु का हो साथ तो फिकर की क्या बात! अपने नेताओं से ज्ञान प्राप्त करना हमेशा एक आशीर्वाद होता है. कोई अनुमान है कि हम क्यों हंस रहे हैं? (फोटो-ट्विटर)

    MORE
    GALLERIES