RISING INDIA SUMMIT 2019: Network 18 के राइज़िंग इंडिया प्रोग्राम का शानदार आगाज आज 25 फ़रवरी को शाम 5 बजे से होगा. नेटवर्क 18 ग्रुप हर साल इस प्रोग्राम का आयोजन करता है. इस बार की थीम है ‘Beyond Politics: Defining National Priorities’. कार्यक्रम का शुभारंभ आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु के अमृत वचन से होगा. शाम के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा चुनाव से कुछ पहले ही किया गया है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राजनीतिक और फिल्म जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी. आइए जानते हैं उन हस्तियों के बारे में जो इस कार्यक्रम में चार-चांद लगाएंगी.
सद्गुरु- सितंबर 1957 में कर्नाटक के मैसूर में एक डॉक्टर के घर में जन्मे सद्गुरु ईशा फाउंडेशन नामक लाभरहित मानव सेवी संस्थान के संस्थापक हैं. ईशा फाउंडेशन भारत सहित संयुक्त राज्य अमेरिका, इंग्लैंड, लेबनान, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में योग कार्यक्रम सिखाता है साथ ही साथ कई सामाजिक और सामुदायिक विकास योजनाओं पर भी काम करता है.
बाबा रामदेव- हरियाणा के महेन्द्रगढ़ स्थित अली सैयदपुर गांव में साल 1965 में जन्मे बाबा रामदेव भारतीय योग-गुरु हैं. बाबा रामदेव ने योगासन व प्राणायामयोग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. रामदेव अब तक देश-विदेश के करोड़ों लोगों को योग सिखा चुके हैं.
पीयूष गोयल- भारतीय जनता पार्टी के नेता पीयूष गोयल वर्तमान में रेलमंत्री और कोयला मंत्रालय का पदभार संभाल रहे हैं. पीयूष गोयल पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट और मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं. पीयूष गोयल भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. वेदप्रकाश गोयल के पुत्र हैं.
नितिन गडकरी- नितिन गडकरी भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. नितिन गडकरी भाजपा सरकार में सोलहवीं लोकसभा में परिवहन मंत्री हैं. इससे पहले दिसंबर 2001 में नितिन गडकरी को भारतीय जनता पार्टी का नौंवां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था.
रविशंकर प्रसाद- भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद का जन्म 30 अगस्त 1954 को पटना में हुआ था. रविशंकर प्रसाद वकील और राजनीतिज्ञ हैं. इसके अलावा रविशंकर प्रसाद भारत सरकार में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री हैं.
कमलनाथ- कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले कमलनाथ, मनमोहन सरकार के दौर में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं. कमलनाथ लोकसभा के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले और वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं.
योगी आदित्यनाथ- 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ 1998 से 2017 तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.