Home / Photo Gallery / nation /old man married young girl mismatched couples unique love story photos viral on social med...

'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक

Unique Love Marriage: कहते हैं प्यार उम्र नहीं देखता. हाल ही कुछ ऐसी हैरान करने वाली लव स्टोरीज सामने आई जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. लड़कियों ने दुनिया की परवाह किए बिना अपने से दोगुने उम्र के शख्स को अपना हमसफर बनाया. ठीक ऐसी ही एक शादी उत्तर प्रदेश में हुई. यहां एक 70 साल के शख्स ने अपनी 28 साल की बूह से शादी की. तो आइए कुछ ऐसे किस्सों के बारे में जानते हैं जहां कम उम्र की लड़कियों की शादी बुजुर्गों से हुई है.

01

उत्तर प्रदेश में हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया की खबर और फोटो पर भरोसा करें तो 70 साल के बुजुर्ग शख्‍स ने अपनी 28 साल की बहू के साथ मंदिर में शादी की. अब इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. (Social Media)

02

राजस्थान से भी एक बेमेल शादी की खबर सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान के 83 साल के बुजुर्ग ने अपने से 53 साल छोटी महिला से शादी रचाई थी. दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग ने बेटे की चाहत में शादी की थी. (Social Media)

03

हरियाणा के मेवात में 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से लव मैरिज की थी. इस शादी की काफी चर्चा भी हुई थी. बताया जाता है कि इस मामले में ग्रामीणों ने पलवल और मेवात के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर मायके वालों को लड़की वापस दिलवाने की मांग की थी.

04

असम के एक बिजनेसमैन की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 साल के एक बुजुर्ग ने करीब 40 साल की महिला के साथ शादी रचाई थी. (Social Media)

05

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश मंत्री मुजीबुल हक ने 67 साल की उम्र में खुद से आधी उम्र की लड़की हनुफा अख्तर से शादी रचाई थी. फिर 70 साल की उम्र में वो पिता भी बने थे. (Social Media)

06

psycho_biihari नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर भी एक बुजुर्ग शख्स और यंग लड़की की शादी का वीडियो शेयर किया गया था. इस पोस्ट पर यूजर्स ने काफी मजेदार कमेंट किया थे. (Screen Grab/psycho_biihari)

07

पाकिस्तान से भी एक अनोखी शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें एक 61 साल के बुजुर्ग ने 18 साल की लड़की से शादी की थी. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. (Social Media)

08

इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया था. इसमें बुजुर्ग दूल्हा खूबसूरत दुल्हन से शादी कर रहा होता है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'ये क्या देखना पड़ रहा है'.

09

ब्रिटिश अखबार द सन के मुताबिक ब्राजील की 23 साल की नर्सिंग स्टूडेंट मारिया एडुआर्डा डायस (Maria Eduarda Dias) ने 63 साल के निक्सन मोट्टा को डेट करना तब शुरू किया जब वो सिर्फ 16 साल की थीं. अब इस जोड़ी ने टिकटॉक पर अपनी शादी का ऐलान किया है. (फोटो- Nixon Motta/Facebook)

  • 09

    'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक

    उत्तर प्रदेश में हुई एक शादी इन दिनों काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया की खबर और फोटो पर भरोसा करें तो 70 साल के बुजुर्ग शख्‍स ने अपनी 28 साल की बहू के साथ मंदिर में शादी की. अब इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. (Social Media)

    MORE
    GALLERIES