महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी महाराज पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बयान के विरोध में आज यानी मंगलवार को कई मराठा समूहों और विपक्षी दलों ने पुणे में बंद का आह्वान किया. एनसीपी और शिवसेना द्वारा बुलाए गए पुणे बंद आह्वान को कई सामाजिक संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है. (Image: ANI)
एनसीपी के पुणे अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने बताया, "यह महाराष्ट्र का अपमान है.बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों ने बंद का समर्थन किया है." आपको बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छत्रपति शिवाजी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने शिवाजी को पुराने जमाने का आदर्श बताया था. जिसके बाद से महाराष्ट्र में लगातार विपक्षी दल उनका विरोध कर रहे हैं. (Image: ANI)
पुणे बंद करने की घोषणा करने वाले संगठनों ने कहा है कि किराना स्टोर, दूध, बेकरी, जैसी आवश्यक दुकानों को सुबह 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी. दवा की दुकानें दिनभर खुली रहेंगी. साथ ही पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप भी खुले रहेंगे. पुणे बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों के साथ 1000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है. (Image:ANI)
भारतीय बैटर्स के लिए सिरदर्द बने मिचेल स्टार्क, मार्श ने उड़ाई गेंदबाजों की नींद, SKY पर रहेगा फोकस
साल बदले-कोच बदले, पर नहीं बदला परिणाम, बड़े मैंचों में टीम इंडिया को टेंशन देता है खास स्पेल
ना दिशा पाटनी ना नोरा फतेही, इस साउथ एक्ट्रेस के आगे फीकी हैं बॉलीवुड हसीनाएं! देखें तस्वीरें
ये है दुनिया का सबसे मनहूस घर, पहले मालिक का करवाया तलाक, अब कर्जे में डूब कर रहा मौत का इंतजार!